संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद करेगी उत्तर पश्चिम सीरिया के हालात पर चर्चा

बेल्जियम, जर्मनी और कुवैत ने उत्तर पश्चिम सीरिया में लड़ाई तेज होने के मद्देनजर हालात पर चर्चा के वास्ते बुधवार को सुरक्षा परिषद से एक आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया. सीरियाई शासन संचालित बलों तथा उनके रूसी सहयोगियों ने जिहादियों के कब्जे वाले इदलिब क्षेत्र में अप्रैल के अंत से हमले तेज कर दिए हैं, जिनसे स्पष्ट है कि क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेने के लिए तेज कार्रवाई चल रही है.  

बेल्जियम, जर्मनी और कुवैत सीरिया में मानवीय संकट से निपटने के प्रयासों की अगुवाई कर रहे हैं. सीरिया में पिछले आठ वर्ष से चल रहे युद्ध के चलते 3,70,000 से अधिक लोगों ने जान गवाईं हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार हिंसा की नई घटनाओं से 1,80,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि अप्रैल से अंत से अब तक बमबारी में 119 नागरिक मारे जा चुके हैं.  

Web Title : UNITED NATIONS SECURITY COUNCIL WILL DISCUSS THE SITUATION IN NORTH WEST SYRIA

Post Tags: