बस स्टैंड में बसो की आवागमन की व्यवस्था में होगा सुधार, नपा सीएमओ ने कहा बस के आने और जाने के अलग-अलग होंगे मार्ग

बालाघाट. जिला मुख्यालय का बस स्टैंड अपनी सुविधाओं से ज्यादा अपनी अव्यवस्था के लिए पहचाने जाने लगा था, जहां से दुपहिया या पैदल आवागमन, जान के जोखिम से कम नहीं था. बस स्टैंड में बसों की संख्या बढ़ने और अतिक्रमण से बस स्टैंड का स्थान संकरा होने से यह समस्या देखी जा रही थी. जिसको लेकर अब अच्छी खबर यह है कि कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देश पर 16 अगस्त को बस स्टैंड को व्यवस्थित बनाने प्रशासनिक टीम ने निरीक्षण किया था. जिसके बाद बस स्टैंड को व्यवस्थित करने का प्लान तैयार किया गया. जिसकी जिम्मेदारी, नगरपालिका को दी गई है. नगरपालिका ने बस स्टैंड को व्यवस्थित करने के साथ ही बस के आने-जाने के लिए दो मार्ग चयनित किए है, जिससे, पूर्व में एक ही रास्ते से बसों के जाने और आने से होने वाली समस्या से राहत मिलेगी. यही नहीं बल्कि बस स्टैंड में वर्षो पुराना यात्री प्रतिक्षालय भवन, लगभग 30 प्रतिशत, जर्जर है, जिसे डिसमेंट कर वहां शॉपिंग काम्पलेक्स बनाए जाने का प्लान भी तैयार किया गया है.

सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि बस स्टैंड को व्यवस्थित करने और सुगमता से बसों के आवागमन को लेकर प्लान तैयार किया गया है. ताकि बसे, सुगमता से आ सके और निकल सके. जिसके लिए दो रूट तैयार किए गए है. प्रतिक्षालय भवन का लगभग 30 प्रतिशत भाग जर्जर है, जिसकी इंजीनियर से रिपोर्ट आते ही उसे डिसमेंट करके, वहां शॉपिंग काम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा और नीचे यात्री प्रतिक्षालय होगा. बस स्टैंड में बसों के समय से पूर्व आधा घंटे पहले बसों की खड़े किए जाने को लेकर आरटीओ ने प्लान तैयार किया है. वहीं बस स्टैंड में रात्रिकालीन ठहरने वाली बसें को ठहरने का समय तय किया जाएगा.


Web Title : BUS STAND TO IMPROVE BUS MOVEMENT, NAPA CMO SAYS BUS ENTRY AND EXIT ROUTES WILL BE DIFFERENT