कामठी गांव के एक मकान में गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे घरवाले

बालाघाट. कटंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कामठी में बीती रात किशनलाल भलावी के घर पर आकाशीय बिजली गिरी. जिससे उसकी कच्ची छत पर सुराग हो गया. इसे भगवान का आशीर्वाद कहे या परिवार की खुश किस्मती, भरे-पूरे परिवार में उस रात उस कमरे में कोई नहीं था, अन्यथा एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी.  

ग्राम पंचायत सरपंच राजरथ तुरकने की मानें तो 20 सितंबर को शाम से ही मौसम बदला हुआ था, तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो रही थी. रात लगभग 10 बजे गांव के ही किशनलाल भलावी के घर के एक कमरे में आकाशीय बिजली गिरी. जिससे उसके मकान की कच्ची छत पर एक सुराग बन गया. जिससे कच्ची छत को नुकसान पहुंचा है. सरपंच श्री तुरकने की मानें तो गांव में किशनलाल भलावी का भरा, पूरा परिवार है. यह परिवार का सौभाग्य रहा कि बीती रात घटना के दौरान उस समय वहां कोई नहीं था. कच्चे मकान की छत में आकाशीय बिजली गिरने से मकान की सामग्री को नुकसान पहुंचा है. जिसकी जानकारी पटवारी को दे दी गई है. वहीं इस घटना के बाद से किशनलाल भलावी के घर सहित गांव के ग्रामीणों में घटना की दहशत देखी गई.


Web Title : CELESTIAL LIGHTNING IN A HOUSE IN KAMATHI VILLAGE, CHILD SURVIVORS