वैनगंगा नदी पुल पर चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे वाहन में बैठे लोग

बालाघाट. 6 दिसंबर की शाम लगभग 6 से 6. 30 बजे के बीच वैनगंगा नदी के बडे़ पुल पर एक चलती कार में आग लगने से अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते दोनो ओर जाम लग गया. बताया जाता है कि नवेगांव से वाहन मालिक शशिभूषण चौधरी परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे, इस दौरान ही वैनगंगा नदी पुल पर वाहन के बोनट से धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते वाहन के सामने वाले हिस्सा आग से जलने लगा. चालक की तत्परता के चलते वाहन से तत्काल ही बैठे चालक सहित अन्य लोग बाहर निकले. जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई है हालांकि कार का सामने का हिस्सा जल गया है. वैनगंगा नदी के पुल पर वाहन में आग लगने से उस दौरान बालाघाट से जाने और गर्रा से आने वाले वाहन दूर ही खड़े हो गये. जिससे काफी दूर तक जाम लगा रहा. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और नपा का फायर अमला घटनास्थल पहुंचा और कार में लगी आग पर काबु पाया. जिसके बाद कहीं जाकर पुल से आवागमन प्रारंभ हो सका. हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि कार में आग कैसे लगी, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी.  

Web Title : FIRE BREAKS OUT IN MOVING CAR ON VANGANGA RIVER BRIDGE, PEOPLE SITTING IN CHILD SURVIVORS VEHICLE