जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी कक्ष और डॉक मतपत्र कक्ष का किया निरीक्षण

बालाघाट. जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत शिकायत निवारण, पेड न्‍यूज निगरानी तथा डाक मतपत्र के लिये निर्धारित किये गए कक्षों में व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया. जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम के अवलोकन के दौरान उन्‍होंने निर्देश दिये कि टोल-फ्री नम्ंबर 1950 पर नियुक्‍त अमले को सभी तहसीलों में नियुक्‍त एआरओ, नेट ऑपरेटर, एसडीएम तथा तहसीलदारों की सूची उपलब्‍ध कराई जाए. जिससे ऑपरेटर 1950 पर आने वाले शिकायतों के निराकरण के लिये संबंधितों को सूचित कर सके. साथ ही इनके पास एफएसटी, एसएसटी और वीवीएसटी में लगने वाले अमले के भी नंबर उपलब्‍ध कराए जाए. इसके पश्‍चात उन्‍होंने एमसीएमसी कक्ष और पोस्‍टल बैलेट कक्ष का अवलोकन किया.


Web Title : DISTRICT ELECTION OFFICER INSPECTS CONTROL ROOM, MCMC ROOM AND POSTAL BALLOT ROOM