सुकुलपाठ के बैगाओं को फाउंडेशन ने वितरित की जरूरत की सामग्री

बालाघाट. प्रबुद्ध तथागत फांउडेशन बोरी लालबर्रा की टीम आदिवासी क्षेत्रो में लगातार समाजसेवा का कार्य करते जा रही है तथा उन क्षेत्रो में निवासरत् जरूरतमंद आदिवासी बैगाओं की जरूरतो की पूर्ति की जा रही है. इसी तारतम्य में बुधवार को फाउंडेशन की टीम बिरसा विकासखंड के सोनगुड्डा ग्राम पंचायत के बैगा बाहुल्य और नक्सल प्रभावित गांव सुकुलपाठ पहुंचंी. जहां शिविर के माध्यम में सचिव महेंद्र मेश्राम, पत्रकार रफी अंसारी, यमलेश बंजारी और राहुल टेंभरे द्वारा पूर्व सरंपच तातूसिंह धुर्वे की उपस्थिति में 50 बैगा परिवारो को दैनिक उपयोगी वस्तु में भोजन थाली एवं अन्य बर्तन सहित बच्चो के लिये बिस्किट का सामूहिक रूप से वितरण किया गया. इस अवसर पर ग्रामीणो ने अपनी गांव की ज्वलंत समस्याओं से भी अवगत कराया. इस अवसर पर बुजुर्ग ग्रामीण वारेलाल सैयाम के अलावा मोहनलाल सैयाम, बुधसिंह मडावी और पंच लाखन धुर्वे सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. कार्यक्रम समाप्ती के पश्चात वापसी के दौरान फाउंडेशन की टीम बोंदारी और चिलकोना में मौजूद सभी आदिवासियों को बिस्किट का वितरण किया गया.


Web Title : FOUNDATION DISTRIBUTES MATERIAL NEEDED TO SUKULPATH BAGS