छात्रा का गलत नियत से पीछा करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, शिकायत पर रामपायली पुलिस ने की कार्यवाही

बालाघाट. पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह के बालक, बालिकाओं और महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए अविलंब प्रकरण पंजीबद्द कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया है. जिस निर्देश के  पालन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में रामपायली पुलिस ने स्कूली छात्रा का गलत नियत से पीछा करते हुए परेशान करने वाले आरोपी को 24 घंटे मे गिरफ्तार किया है.  दरअसल, पीडिता ने थाना रामपायली मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी युवक 32 वर्षीय नितेश टेंभरे, स्कूल जाते समय गलत नियत से पीछा कर परेशान करता है. पीड़िता की शिकायत पर रामपायली थाना में आरोपी नितेश के विरूद्ध  धारा 74,75 बीएनएस एवं 7,8 पाक्सो अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया था. जिसमें पुलिस ने आरोपी नितेश टेंभरे को 24 घंटे मे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है.  


Web Title : MAN ARRESTED FOR STALKING STUDENT WITH WRONG INTENTION, RAMPAYALI POLICE TAKE ACTION ON COMPLAINT