नगरपालिका पार्षद उपचुनाव: प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, हर किसी ने किया जीत का दावा, 11 को दो मतदान केन्द्र में होगा मतदान

बालाघाट. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार बालाघाट जिले में त्रि स्तरीय और नगरीय निकायों के उप निर्वाचन में कार्यक्रम के तहत 09 सितंबर को चुनावी प्रचार का शोरगुल थम गया.  बालाघाट नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 22 में पार्षद पद के लिए हो रहे उपचुनाव में 09 सितंबर को देरशाम तक प्रत्याशियों और पार्टी नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में जमकर प्रचार किया.  गौरतलब हो कि इस वार्ड के पार्षद भारती पारधी के सांसद बन जाने से वार्ड का पार्षद रिक्त होने से उपचुनाव कराए जा रहे है. जिसमें पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जिसमें भाजपा से मनीष नेमा, कांग्रेस से देवेंद्र (देउ) बिसेन है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार में अनुपम सिंह उइके, गुरमीत जुनेजा और जयपाल वासवानी भी मैदान में है.  

पार्टी प्रत्याशियों ने जहां अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार किया, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार ने परिवार और समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार किया. 9 सितंबर को चुनावी प्रचार का शोरगुल थम गया है. अब केवल प्रत्याशी घर-घर जाकर व्यक्तिगत ही संपर्क कर सकते है.  सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी गोपाल सोनी ने बताया कि बालाघाट नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद पद के उपचुनाव के लिए नगरपालिका स्कूल एमजीएम और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय को मतदान केन्द्र बनाया गया है. इस वार्ड में कुल 1527 मतदाता है. जिनका मतदान 11 सितंबर को दोनो ही मतदान केन्द्र में प्रातः 07 बजे से शाम 05 बजे किया जाएगा. मतदान के लिए मतदान केन्द्रो को 10 सितंबर को रवाना किया जाएगा. जहां वह मतदान की संपूर्ण व्यवस्था को करेंगे और सुबह निर्धारित मॉकपोल के बाद मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होगी. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूरी पर ही पार्टी और प्रत्याशी अपन टेंट लगा सकते है. वही मतदान केन्द्र में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.


Web Title : MUNICIPAL COUNCILLOR BY ELECTION: CANDIDATES GAIN STRENGTH ON LAST DAY OF CAMPAIGNING, EVERYONE CLAIMS VICTORY, VOTING WILL BE HELD IN TWO POLLING STATIONS ON 11