ऑटो में गांजा लेकर जा रहे तीन आरोपी धराये, पुलिस ने दो किलो सौ ग्राम गांजा और ऑटो किया बरामद

बालाघाट. जिले में मादक पदार्थ के रोकथाम एवं इसका व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ग्रामीण थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऑटो से गांजा ले जाते हुए तीन आरोपियों भरवेली वार्ड क्रमांक 07 निवासी 34 वर्षीय इमरान पिता रहमान खान, हट्टा वार्ड क्रमांक 9 निवासी 29 वर्षीय विमल पिता अशोक कावड़े और लिंगा के वार्ड क्रमांक 16 निवासी 60 वर्षीय महेश पिता कारेलाल नागेश्वर को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने दो किलो 100 ग्राम गांजा और एक ऑटो बरामद की है. जिनकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये है.  

ग्रामीण थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि संदिग्ध, ऑटो में भरवेली से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर लिंगा जा रहे है. जिसके बाद पुलिस ने लिंगा-कटंगी रोड पर पुलिया के पास खड़े ऑटो एवं वहां खड़े तीन लोगों को रोककर पूछताछ की और उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से गांजा मिला. जिसमें तीनो ही आरोपियों और वाहन को थाना लाया गया. जहां एनडीपीएस एक्टकी धारा 8/20, 29 के तहत तीनो ही आरोपियों के खिलफ प्रकरण पंजीबद्व कर ऑटो क्रमांक एमपी 50 आर 0204 और दो किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया. मामले को विवेचना में लिया गया है.  इस कार्यवाही में कार्य. उपनिरीक्षक लक्ष्मीचंद चौधरी, उप. विरेन्द्रसिंह धाकड़, एएसआई विनोद कुमार सिंह, प्रधान भैयालाल तेलासे, पवन, मितेश, दिलीप आरक्षक भूपेन्द्र, अरविंद गुर्जर, प्रियांश, खिलेन्द्र, लोचन अक्षित, राहुल की भूमिका सराहनीय है.  


Web Title : THE POLICE HAVE SEIZED 2.5 KG GANJA FROM THE POSSESSION OF THREE PERSONS.