आगन्तुक श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि

देवघर (कार्यालय) देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रवाणी मेला का चौथी एवं अंतिम सोमवारी है. ऐसे में आज से हीं आगन्तुक श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि देखी जा रही है, जिससे पूरा कांवरिया पथ गेरूआमय हो गया है एवं बोल बम के नारा से  गुंजयमान है.

कांवरियां पथ में आज एक आकर्षक कांवर देखने को मिला, जिसे महाकाल कांवर संघ के कुछ कांवरियां द्वारा पटना से यहां लाया गया है. इस कांवर के दोनों छोऱ में पीतल के नाग, त्रिशूल, घुंघरू लगाया गया है एवं कांवर में मंदिर का प्रतिरूप भी बना हुआ है.

इसके अलावा कांवर को मोर पंख, विद्युत बल्वों व रंग-बिरंगे फूलों के गुलदस्ता से सुसज्जित किया गया है. इस कांवर संघ के प्रमुख बिंध्याचल साव ने बताया कि वे लोग इस कांवर को सुल्तानगंज से गुरूवार को लेकर चले थें एवं आज यहां पहुँचे.

Web Title : NUMBER OF VISITOR DEVOTEES INCREASE SUBSTANTIALLY IN DEOGHAR

Post Tags:

Deoghar