जन-जागरूकता अभियान-सह-मतदाता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

देवघर ( बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना ) : मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र की टीम द्वारा सारठ प्रखंड के नवादा पंचायत भवन में जन-जागरूकता अभियान-सह-मतदाता प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र की टीम द्वारा ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जनसंवाद से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गयी एवं बतलाया गया कि किस प्रकार वे मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में अपना आवेदन देकर अपने समस्याओं व शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं और समाधान पा सकते हैं.  

साथ हीं बतलाया गया कि टॉल फ्री नम्बर 181 पर कॉल कर भी मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में शिकायत दर्ज करवायी जा सकती है. इसके अलावा मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र की टीम द्वारा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, मिशन इंद्र धनूष, सौभाग्य योजना, मेधा छात्रवृति योजना, दूधारू मवेसी वितरण कार्यक्रम योजना, मिनी डेयरी योजना, उज्जवला योजना आदि की जानकारी दी गयी एवं उन्हें इसका लाभ लेने हेतु जागरूक करने का कार्य किया गया.  

कार्यक्रम के दौरान सभी ग्रामीणों से अपील की गयी कि वे अपने मत के अधिकार को समझे व जागरूक मतदाता बनें एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अहम योगदान अवश्य दे. साथ हीं हम सभी को चाहिए कि हम अपने मत की शक्ति को पहचानें और मताधिकार कर समाज के विकास में अपना योगदान दें.  

इसके अलावे कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों के बीच सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी हेतु  पम्पलेट, बुकलेट आदि का वितरण किया गया. ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र की टीम द्वारा देवघर जिलान्तर्गत  दिनांक-13. 02. 2019 से 16. 02. 2019 तक जनजागरूकता अभियान-सह-मतदाता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.

जिसके तहत दिनांक 15. 02. 2019 को सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड के जरका-1 पंचायत एवं दिनांक-16. 02. 2019 को पालोजोरी प्रखंड के बरजोरी पंचायत में जन-जागरूकता अभियान-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रैजना देवी, बीस सूत्री सदस्य अनी असरफ, पंचायत सचिव संजीत कुमार दास, जेएसएलपीएस के इमरान अंसारी, प्रशिक्षक, अटल पांडे, शिकायत निवारण समन्वयक संदीप कुमार जमुआर विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण आदि उपस्थित थे.

Web Title : PUBLIC AWARENESS CAMPAIGN CUM VOTER TRAINING PROGRAM HELD IN SARATH BLOCK AREA

Post Tags: