चिरकुंडा के पंच मंदिर में चोरो ने मचाया उत्पात, लाखों के संपति पर किया हाथ साफ

निरसा(बंटी झा) : निरसा के चिरकुंडा क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन सर चढ़ कर बोल रहा है. क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. चिरकुंडा थाना अंतर्गत कुमारधुबी स्टेशन रोड सरसा पहाड़ी में स्थित पंच मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा लाखों के सोने और चांदी के जेवरात सहित भारी मात्रा में सामान  चोरी कर लिया गया, वही पंच मंदिर के पुजारी का कहना है की शुक्रवार के सुबह पूजा करने के लिए मंदिर आया तो देखा कि बहुत भीड़ लगा हुआ है, पहुंचने पर पता चला कि मंदिर के सारे भगवान के जेवरात सहित कीमती सामान गायब हो चुके हैं वही मंदिर में रखें दान पेटी में करीब 1 लाख रुपए पड़े हुए थे जो रकम साल में एक बार मंदिर स्थापना दिवस यानी 8 अगस्त के दिन ही खोला जाता है,जो  कि चोरों द्वारा दान पेटी तोड़ चोरी कर लिए गया है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोर वेंटिलेटर के सहारे मंदिर के अंदर प्रवेश किया और सारे सामान पर हाथ साफ करने के बाद छत के दरवाजे  को खोल बाहर निकल गए, पंच मंदिर के उपाध्यक्ष कुंदन प्रसाद अपने लिखित शिकायत में कहां है कि पांच से छह लाख रुपए से निर्मित देवताओं के जेवर एवं कीमती सामान सहित बर्तनों को चुरा कर चलते बने. पंच मंदिर के कार्यकर्ताओं एवं एवं आम जनता में चोरी के इस घटना से भारी आक्रोश व्याप्त है

वही चिरकुंडा थाना के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार यादव घटना स्थल पर पहुंचे और कहा कि मंदिर में चोरी की घटना हुई है छानबीन की जा रही है जल्द ही मामले का उद्भेदन कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा

जानकारी के अनुसार चिरकुंडा क्षेत्र में जुआ और सट्टा का खेल बड़े पैमाने पर हो रहा है. क्षेत्र में दर्जनों लोहे है जहां भारी मात्रा में चोरी के समान खपाया जाता है. अवैध कारोबार व खेल खुलेआम किया जा रहा है. पुलिस की कार्यवाही नही होने पर घटनाओं की संख्या बढ़ रही है और अपराधी बेलगाम हो गए है.