हजारीबाग में मिले छह कोरोना मरीज, सूबे में कुल आंकड़ा हुआ 171

हजारीबाग:  झारखंड के हजारीबाग में छह नए कोरोना मरीज मिले हैं. ये सभी हाल में ही मुंबई से लौटे हैं. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी पॉजिटिव मामले की पुष्टि की है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 171 पर पहुंच गया है. इससे पहले मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में 2 और गिरिडीह में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है. इस तरह आज एक दिन में ही 9 काेरोना पॉजिटिव झारखंड में मिले हैं.

मुंबई रेड जोन है. वहां से आए प्रवासी मजदूरों के साथ हजारीबाग में  तेजी से कोरोना दाखिल हो रहा है. मुंबई से विष्णुगढ़ पहुंचे छह श्रमिक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सभी आठ जून को मुंबई से हजारीबाग पहुंचे थे. इन्हें तत्काल विष्णुगढ़ के कस्तूरबा विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था. दो दिन पहले इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच में कोरोना की पुष्टि होने के बाद संबंधित ग्रामीणों के गांव को सील कर दिया गया है. सभी विष्णुगढ़ के चार गांवों के जुड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक कस्तूरबा विद्यालय में 36 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. इनमें से छह लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.