रुपए और ऑटो इंडस्ट्री की बुरी हालत,  सेंसेक्स में 642.22 अंकों की गिरावट

नई दिल्ली. आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. रुपए और ऑटो इंडस्ट्री की बुरी हालत की वजह से बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 642. 22 अंकों की गिरावट के साथ 36481. 09 अंकों पर बंद हुआ है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 करीब 185. 90 अंकों की गिरावट के साथ 10817. 60 अंकों पर बंद हुआ है. रुपए में गिरावट की वजह से बैंकिंग सेक्टर में 800 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर ऑटो सेक्टर भी 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियां भी क्रमश: 250. 16 और 244. 31 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. अगर बात निवेशकों के नुकसान की करें तो दो दिनों में करीब 2. 67 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा होने के कारण लगातार दूसरे दिन रुपए में डॉलर के मुकाबले में लगातार गिरावट देखने को मिलीै. करीब डेढ़ रुपए की गिरावट की वजह से बैंकिंग सेक्टर में काफी बुरा असर देखने को मिला है. बैंक एक्सचेंज की बात करें तो 842. 89 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं दूसरी ओर बैंक निफ्टी में 755. 80 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. ऑटो सेक्टर की बात करें तो 620. 94 अंक की गिरावट आई है. कैपिटल गुड्स 379. 07, हेल्थकेयर 232. 33, आईटी 87. 11, मेटल 246. 67, तेल और गैस 192. 92, पीएसयू 154. 99और टेक 51. 55 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

ऑटो, स्टील और बैंकिंग शेयरों में गिरावट
पहले बात गिरावट वाले शेयरों में करें तो हीरो मोटर्स के शेयरों में 6. 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं हीरो मोटर्स और मारुति के शेयरों में क्रमश: 4. 94 और 4. 62 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं टाटा स्टील के शेयरों में 5. 04 और एक्सिस बैंकों के शेयरों में 4. 61 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं बढ़त वाले शेयरों में गेल 1. 85, टाइटन 0. 98, एचयूएल 0. 89, एशियन पेंट्स 0. 73 और डॉऋ रेड्डी 0. 48 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.

दो दिनों में 2. 67 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

वहीं शेयर बाजार में इस गिरावट की वजह से निवेशकों को 2. 67 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. वास्तव में शुक्रवार को जब मार्केट बंद हुआ था, तब सेंसेक्स का मार्केट कैप 1,42,42,949. 76 करोड़ रुपए था. जबकि आत सेंसेक्स के बंद होने के बाद मार्केट कैप 1,39,75,844. 03 करोड़ रुपए रह गया. अगर दोनों मार्केट कैप के अंतर को देखें तो 267105. 73 करोड़ रुपए का नुकसान बन रहा है. आपको बता दें कि सोमवार को बाजार निवेशकों को 50 से 60 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.

Web Title : RUPEE AND AUTO INDUSTRY FALL 642.22 POINTS TO CLOSE AT 3,439.

Post Tags: