शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी

नई दिल्ली: सोमवार सुबह से ही रुपये की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल के बाद प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने बड़ी छलांग लगाई और दोनों सूचकांक नई ऊंचाई पर चले गए. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 300 अंक उछला और निफ्टी फिर नई ऊंचाई को छूने के बाद 12,300 के ऊपर बना हुआ था. सुबह 9. 50 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 219. 16 अंकों यानी 0. 53 फीसदी की बढ़त के साथ 41,818. 88 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 59. 45 अंकों यानी 0. 49 फीसदी की तेजी के साथ 12,316. 25 पर बना हुआ था.

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले के मुकाबले 188. 49 अंकों की बढ़त के साथ 41,788. 21 पर खुला और 41,893. 41 तक उछला, जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

बाजार खुलने के साथ ही बैंक निफ्टी में जोरदार तेजी देखी गई. वहीं इनफोसिस लगभग 03 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. इनफोसिस के मजबूत नतीजे, बेहतर गाइडेंस और आडिट कमेटी की ओर से क्लियरेंस मिलने के चलते इस शेयर में तेजी देखी जा रही है. निवेशकों का भरोसा इस शेयर के प्रति बढ़ा है. भारतीय इंफ्राटेल, टाटा स्टील और सन फार्मा में भी मजबूती देखी गई. सबसे अधिक गिरावट यस बैंक के शेयरों में देखी गई. यस बैंक के शेयर 06 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.

सोमवार सुबह रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 70. 79 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. शुक्रवार को रुपया 70. 94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. रुपये में मजबूती से बाजार में भी घरेलू निवेशकों का उत्साह बढ़ा. अमेरिका और चीन के ट्रेड वॉर में नरमी से डॉलर की कीमतों में और कमी की संभावना जताई जा रही है.

Web Title : SENSEX SURGES AT NEW HIGH, NIFTY AT HIGH ON STOCK MARKET

Post Tags: