लामता ट्रेक्टर दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 10-10 एवं घायलों को 05-05 हजार रुपये की सहायता

बालाघाट. 03 जनवरी को लामता में ट्रेक्टर ट्राली पलटने से हुई दुर्घटना में दो युवतियों की मृत्यु हो गई है और 07 अन्य घायल हो गये है. घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने इस दुर्घटना में मृतक दो युवतियों के परिवारों को 10-10 हजार रुपये एवं घायलों को 05-05 हजार रुपये की राशि रेडक्रास सोसायटी की ओर से प्रदान की है. लामता के नायब तहसीलदार द्वारा आज पीड़ित परिवारों को सहायता राशि के चेक प्रदान कर दिये गये है.  

ट्रेक्टर दुर्घटना में मृतक ललिता की माता श्रीमती सुशीला बाई एवं मृतक अनिता की माता श्रीमती सावनवती को 10-10 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया है. इसी प्रकार दुर्घटना में घायल गायत्री मर्सकोले, कुशल पारधी, अनिता बिसेन, धु्रव बिसेन, भिवराम बिसेन, कविता पन्द्रे, एवं राधिका इड़पाचे को 05-05 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है.  

गौरतलब हो कि गत दिनो ईट से भरी ट्रेक्टर ट्राली पांडेवाड़ा जाते समय लामता-बालाघाट मार्ग पर डिपो के पास पलट गई थी. जिसमें दो युवतियों ललिता एवं अनिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा श्रमिक घायल हो गये थे.  


Web Title : 10,000 EACH TO THE FAMILIES OF THE DECEASED AND 05,05,000 RUPEES EACH TO THE INJURED IN THE LAMTA TRACTOR ACCIDENT.