कंडेक्टर ट्रक से चुरा ले गया 22 हजार रूपये, चालक ने की पुलिस में शिकायत

बालाघाट. 2 दिसंबर को निजामाबाद से ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचए 0749 से सागर जिला अंतर्गत सागर निवासी चालक मनीष शर्मा और कंडक्टर सूर्यांश राजपूत बालाघाट चावल लेकर आये थे. जिस चावल को चालक और कंडक्टर ने साथ में कोठारी ट्रेडर्स और लवकुश टेªडर्स में माल छोड़ा. जिसमें उन्हें भाड़े के रूप में अलग-अलग जगह से 22 हजार एक सौ रूपये की राशि मिली थी. जिसे कंडक्टर सूर्यांश राजपूत की जानकारी में चालक मनीष शर्मा ने केबिन में रखा था. जिसके कुछ समय बाद उसे कंडक्टर नजर नहीं आया और केबिन से भाड़े के रूपये भी गायब थे. जब उसने कंडक्टर सूर्यांश को काफी तलाशा और वह नहीं मिला तो निश्चित ही उसके द्वारा रूपये चोरी कर फरार हो जाने की शिकायत चालक मनीष शर्मा ने कोतवाली में दर्ज कराई है. चालक मनीष शर्मा की मानें तो कंडक्टर सूर्यांश के साथ ही केबिन से रूपये गायब होने पर जब उसने कई बार कंडक्टर को फोन लगाया तो उसका मोबाईल बंद आ रहा था. जिससे साफ है कि वह रूपये चोरी कर फरार हो गया है. बहरहाल चालक मनीष शर्मा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शिकायत जांच में लिया है.  


Web Title : 22,000 RUPEES STOLEN FROM CONDUCTOR TRUCK, DRIVER COMPLAINS TO POLICE