अभाविप ने राज्यमंत्री श्री कावरे का अभिनंदन कर सौंपा ज्ञापन, लामता महाविद्यालय का नाम स्वामी विवेकानंद पर रखे जाने की मांग

बालाघाट. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज 30 जुलाई को परिषद के पूर्व कार्यकर्ता और प्रदेश शासन के राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे से मुलाकात कर प्रदेश में राज्यमंत्री बनाये जाने पर उनका अभिनंदन किया और महाकौशल में रामकिशोर कावरे को मंत्री बनाकर नेतृत्व दिये जाने पर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और संगठन का आभार जताया.  

आज 30 जुलाई को एफएसएफ प्रमुख विजय धामड़े के नेतृत्व में परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश शासन के राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे से सर्किट हाउस में मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया. इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने नवनिर्मित लामता महाविद्यालय का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखे जाने की मांग को लेकर मांगपत्र सौंपा.  

एफएसएफ प्रमुख विजय धामड़े ने बताया कि स्वामी विवेकानंद, युवाओं के प्रेरणास्त्रोत है, चूंकि बालाघाट में किसी भी महाविद्यालय का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर नहीं होने पर परिषद की ओर से राज्यमंत्री श्री कावरे से मांग की गई है कि वह नवनिर्मित लामता महाविद्यालय का नामकरण स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के नाम पर करें. यह न केवल स्वामी विवेकानंद के प्रति सच्ची श्रद्वाजंली होगी अपितु महाविद्यालय का नामकरण स्वामी विवेकानंद के होने से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी.

इस दौरान परिषद के पूर्व प्रांत सहमंत्री भूपेन्द्र सोहागपुरे, पूर्व नगर मंत्री नीरज नागेश्वर, महाविद्यालय उपाध्यक्ष हर्षित राहंगडाले, महाविद्यालय मंत्री विनय पंवार, जिला जनजाति प्रमुख दिव्यांश उईके, नगर सहमंत्री प्रखर मिश्रा, विशाल जामने, एनसीसी प्रमुख हिमांशु बिसेन, सहमंत्री संदीप राहंगडाले, नगर उपाध्यक्ष राहुल जेमी, जितेन्द्र डांेगरे, महाविद्यालय प्रमुख आकाश मात्रे, अंकित मुरकुटे, निखिल राहंगडाले, आशु ऐड़े, अंकित सोनी, संगम नागवंशी, शिव भगवे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.  

Web Title : ABVISP DEMANDS A MEMORANDUM OF UNDERSTANDING OF THE MINISTER OF STATE, SHRI KAVRE, TO NAME THE LAMTA COLLEGE ON SWAMI VIVEKANANDA