चीतल के मांस के साथ आरोपी गिरफ्तार

लामता. चरेगांव के अंतर्गत ग्राम चाचेरी में 18 फरवरी को वन्य प्राणी चीतल का शिकार करके उसका मांस भक्षण करने में जुटे युवक को जानकारी के बाद वन विभाग की टीम ने दबिश देकर पकड़ा है. जिसके पास से पक्का एवं कच्चा मांस बरामद किया गया. जिसमें वन्य प्राणी चीतल के सिंग एवं मास है. बताया जाता है कि चाचेरी ग्राम के निवासी 20 वर्षीय विनोद पिता ज्ञानीराम परते  के घर में चीतल का पका मांस मिला है. जिसके खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत धारा 2,9,39,50 के तहत अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार करने के बाद बालाघाट न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है. बताया जाता है कि खेत में आये वन्यप्राणी चीतल का आरोपी द्वारा शिकार किया गया था. इस कार्यवाही में दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के परिक्षेत्र अधिकारी पंकज शर्मा, वनपाल सौरभ चौबे, नरेंद्र बंसोड़, राजेश पांडे, मनीष सिन्हा, वनरक्षक हिमांशु डहरवाल, कमल किशोर पांडे, गजेंद्र बिसेन, दीनदयाल पटले एवं चरेगांव, चाचेरी, समनापुर के समस्त स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा.


Web Title : ACCUSED ARRESTED WITH CHITAL MEAT