शिक्षकों को हटाने से नाराज छात्राओं ने एसपी से की शिकायत, प्राचार्य पर किया दोषारोपण

बालाघाट. परसवाड़ा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कृषि संकाय की छात्राओं ने मुख्यालय पहुंचकर स्कूल के शिक्षकों को निकाले जाने पर उन्हें पुनः रखे जाने की मांग की है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची छात्रा धनेश्वरी और अलका ने बताया कि स्कूल अध्यनरत विद्यार्थियों को भ्रमण टूर पर ले जाया जाता है लेकिन हमारे स्कूल में नहीं ले जाया गया. बीते ठंड की छुट्टी के दौरान पालकों की सहमति से कृषि संकाय की छात्राओं ने स्वयं अपनी राशि जमा कर अमरकंटक टूर किया था. चूंकि हमारी कक्षा में हमें अध्ययन कराने वाले दो अतिथि शिक्षकों को हमारे मार्गदर्शक के रूप में हम लेकर गए थे, लेकिन टूर के बाद उन पर गलत आरोप लगाकर प्राचार्य द्वारा निकाल दिया गया. जिसको लेकर हम प्राचार्य से चर्चा करने मिलने पहुंचे तो उन्होंने हमसे कहा कि शिक्षकों को लेकर बात करोंगे तो वह सबको टीसी दे दंेगे. जिससे हम परेशान है. चूंकि परीक्षा नजदीक है और कोर्स पूरा नहीं हो सका है, जिसे देखते हुए हमें अच्छे से पढ़ा शिक्षकों को वापस स्कूल में रखा जाए. फिलहाल अब देखना है कि इस मामले में छात्राओं की मांग पूरी होती है या नहीं.


Web Title : ANGRY STUDENTS COMPLAIN TO SP OVER REMOVAL OF TEACHERS, BLAME PRINCIPAL