विधानसभा उपाध्यक्ष ने फीता काटकर किया बालाघाट महोत्सव का शुभारंभ, एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम से रोटरी क्लब ने दी शहीदों को श्रद्वाजंली, पहले ही दिन 5 हजार लोगों ने उठाया मेले का आनंद

बालाघाट. बालाघाट की पहचान के रूप में जाने वाले रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के बालाघाट महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे द्वारा फीता काटकर किया गया. 26 जनवरी से 2 फरवरी तक चलने वाले बालाघाट महोत्सव का शुभारंभ 26 जनवरी को मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे, कलेक्टर दिपक आर्य, जिला पंचायत सीईओ रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, कोबरा बटालियन कमांडेट अमित कुमार, कमलेश कुमार के आतिथ्य, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी, रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे. सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा, सचिव रोटे. नितिन चोपड़ा, बालाघाट महोत्सव चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर रोटे. सीए रविन्द्र वैध, बालाघाट महोत्सव चेयरमेन रोटे. सुनील चौरसिया और रोटरी परिवार की मौजूदगी में किया गया.  

बालाघाट महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों की मौजूदगी में शहीद जवानों को श्रद्वाजंली देने एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जबलपुर के शमीम भाई आर्केस्ट्रा ग्रुप ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी. रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के अध्यक्ष रोटे. सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा ने बताया कि पहले ही दिन बालाघाट महोत्सव में लगभग 5 हजार लोगों ने पहुंचकर महोत्सव का आनंद उठाया.  

वही आज 27 जनवरी से रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा बालाघाट महोत्सव में आयोजित कराने वाली प्रतियोगितायें भी प्रारंभ हो गई है. 27 जनवरी को ऑन द स्पॉट पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. वहीं शाम से इंटर स्कूल सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत हो गई. जो आगामी दो दिनों 28 एवं 29 जनवरी तक चलेगी. जबकि 30 जनवरी को आज तक के चीफ एडिटर संजय सिन्हा की मौजूदगी में उनकी कहानियों का प्रसारण के साथ ही विभिन्न डांस ग्रुप की प्रस्तुति होगी. 31 जनवरी को मिस चंडीगढ़ शैबी सूरी और मिस इंडिया अप्सरा नीलम की मौजूदगी में मि. एवं मिस बालाघाट मॉडल हंट का आयोजन किया गया है. जहां वह प्रतिभागियों को जज करेगी. इसके अलावा एक फरवरी को लिटिल चैंप प्रतियोगिता में बाल प्रतिभागी फैशन शो के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे. जिसे भी जजद्वय द्वारा जज किया जायेगा. बालाघाट महोत्सव में मि. एवं मिस बालाघाट का तीसरा आयोजन होगा, वहीं लिटिल चैम्प का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. जिससे आयोजकों को उम्मीद है कि यह बालाघाट महोत्सव में नया आयाम छुयेगा.

गौरतलब हो कि बालाघाट महोत्सव में शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, फुड का अनूठा संयोजन है. जहां बड़ी-बड़ी कंपनियो के उत्पाद के अलावा बालाघाट के व्यापार को भी स्थान दिया गया है. वहीं परिवार में पड़ने वाली दैनिक आवश्यकताओं के लिए जरूरी उत्पादों के साथ ही महोसव में फुड का भी भरपूर तड़का है. बालाघाट महोत्सव में खासकर झूलों का आनंद उठाने वालों के लिए 85 फीट उंचाई का ज्वाईंट-विल, टॉवर झुला सहित बच्चों के गेम्स जोन और झूले बालाघाट महोत्सव के प्रमुख आकर्षण है.  

लगभग एक लाख पचास हजार वर्गफीट पर आयोजित बालाघाट महोत्सव मेले में ऑटोमोबाईल्स सेक्टर, प्रापर्टी सेक्टर, एजुकेशन फेयर का संयोजन है, जहां पहुंचने वाले लोगों के लिए परिवार के साथ आनंद उठाने का भरपूर अवसर है. जहां पहुंचकर लोग बालाघाट महोत्सव का आनंद उठा रहे है. बालाघाट महोत्सव महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, नई दिल्ली, कश्मीर के स्टॉल के अलावा फुड स्टॉल पंजाब और राजस्थानी स्वाद के साथ ही बालाघाट के व्यंजन जायकों का आनंद भी लोग ले रहे है. 26 जनवरी से प्रारंभ 13 वें बालाघाट महोत्सव में जिलेवासियों से शामिल होने का आव्हान बालाघाट पूर्व अध्यक्ष कमलजीतसिंघ छाबड़ा, रवि वाधवानी, संतोष सचदेव, अमित रंगलानी, विरेन्द्र रॉय, सुधीर चौधरी, श्रेयांस वैध, सौरभ माहेश्वरी, आशीष सचदेव, राकेश चिले, अंशुल अग्रवाल, सुमित बाघरेचा, पंकज कोचर, अंशुल अग्रवाल, संदीप आसाटी, सुमित बाघरेचा सहित अन्य रोटेरियन साथियों ने की.


Web Title : ASSEMBLY VICE PRESIDENT CUTS LACE TO LAUNCH BALAGHAT FESTIVAL, ONE EVENING FROM THE MARTYRS NAME PROGRAMME, ROTARY CLUB HAS GIVEN HOMAGE TO MARTYRS, ON THE FIRST DAY, 5000 PEOPLE ENJOY THE MELA.