अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त भाजपा ने मंदिरों में चलाया स्वच्छता अभियान, मंदिरो की भाजपाईयों ने की सफाई

बालाघाट. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिसके तहत भाजपा ने भी इसी तैयारियों शुरू कर दी है. भाजपा ने 14 जनवरी को नगर के हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर और गणेश मंदिर में साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई अभियान की शुरूआत की. जिसमें कार्यकर्ताओं ने पार्टी के निर्देशानुसार मंदिर में सफाई अभियान में सहभागी बनाकर मंदिर सफाई का पुण्य लाभ अर्जित किया.   

सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, इस निमित्त प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता को लेकर पार्टी नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भगवान राम के आगमन की खुशी में धार्मिक स्थलों की सफाई कर रहे है. जिसमें आज हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर और गणेश मंदिर में साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके अलावा शहर के पूरे मंदिरो में सफाई अभियान चलाया जाएगा.  

इस दौरान सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष दिलीप चौरसिया, संजय खंडेलवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, श्रीमती भारती पारधी, सुरजीत सिंह ठाकुर, राज हरिनखेरे, मनोज हरिनखेरे मिनाक्षी हरिनखेड़े, मोनिल जैन, संजय पप्पु गौतम, हिमांशु चौकसे, श्रीमती सारिका बिसेन सहित अन्य भाजपा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं पार्षद उपस्थित थे.

Web Title : BJP CONDUCTS CLEANLINESS DRIVE IN AYODHYA FOR RAM TEMPLE CONSECRATION, BJP CLEANS TEMPLES