स्वतंत्रता दिवस अवसर पर रक्तदान के लिए भाऊ परिवार सम्मानित, भाऊ परिवार का नहीं यह सम्मान रक्तदान और सहयोगियों का सम्मान-सौरभ लोधी

बालाघाट. कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष एवं भाऊ परिवार के मुखिया सौरभ लोधी को भाऊ परिवार द्वारा जिले में चलाये गये रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम के लिए स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कलेक्टर दिपक आर्य भी मौजूद थे. गौरतलब हो कि भाऊ परिवार के मुखिया सौरभ लोधी द्वारा जिले में चलाये जा रहे रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम के बाद ही अन्य लोगों ने प्रेरणा लेकर रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किये गये. खासकर भाऊ परिवार द्वारा रक्तदान के प्रति ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता का ही परिणाम ग्रामीण क्षेत्रो में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आई और ग्रामीण क्षेत्रो में भाऊ परिवार द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में ग्रामीण लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर पीड़ित मानवता के सेवार्थ अपना रक्तदान किया. हाल ही में मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाये गये दस्तक अभियान के तहत भाऊ परिवार द्वारा खैरलांजी, जिला चिकित्सालय और अन्य संस्थाओं के सहयोग से रक्तदान कार्यक्रम चलाया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर रक्तदान किया था. स्वतंत्रता दिवस अवसर पर भाऊ परिवार के साथ ही सहयोगी संस्था पठार संघर्ष समिति, अपना परिवार और लक्ष्य एकेडमी को भी रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सम्मानित किया गया. इन संस्थाओं के आपसी तालमेल के कारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रो में आये दिन रक्तदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें रक्तदाता स्वस्फूर्त होकर रक्तदान के लिए आगे आ रहे है. गौरतलब हो कि रक्तदान के लिए भाऊ परिवार को लगातार यह चौथी बार सम्मान मिला है. इससे पूर्व भी महाराष्ट्र में स्वास्थ्य संस्था द्वारा रक्तदान के लिए भाऊ परिवार को सम्मानित किया गयाहै. स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान के लिए भाऊ परिवार एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित किये जाने पर भाऊ परिवार के मुखिया सौरभ लोधी ने कहा कि यह सम्मान भाऊ परिवार का सम्मान नहीं है बल्कि उन सभी का सम्मान है जो पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान के लिए 24 घंटे तैयार रहते है और जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है वह सहर्ष रक्तदान के लिए तैयार खड़े रहते है. स्वतंत्रता दिवस पर मिला सम्मान उन साथियो और मीडिया बंधुओं को समर्पित है, जिन्होंने रक्तदान और उसके प्रचार-प्रसार में अपनी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भूमिका का निर्वहन किया है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, इस दान से वह रक्त से पीड़ित व्यक्ति को रक्तदान दे सकते है, इसलिए लोग आगे आकर रक्तदान करे.


Web Title : BHAU FAMILY HONOURED FOR DONATING BLOOD ON INDEPENDENCE DAY OCCASION, BHAU FAMILY NOT HONOURING BLOOD DONATION AND HONOURING COLLEAGUES SAURABH LODHI