बैलगाड़ी और घर में छिपाकर रखी गई थी सागौन चिरान, वन विभाग ने जब्त

कटंगी. वन विभाग कटंगी के वन अमले ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात्रि गश्ती के दौरान कतरकना से पाथरवाड़ा मार्ग पर अवैध तरीके से परिवहन करते बेशकीमती इमारती लकड़ी सागौन के 5 नग0. 380 घन मीटर चिरान बरामद की है. वनविभाग से मिली जानकारी अनुसार आरोपी शेरसिंह नन्हेंलाल उइके अपने सहयोगी दिलीप धुर्वे के साथ बैलगाड़ी में पैरे के नीचे सागौन छिपाकर का परिवहन कर रहे थे. वन अमले को संदेह होने पर इनसे पूछताछ की तो दोनों ही आरोपी ने अपराध करना कबूल किया. इसी तरह से मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को बीसापुर में जुगलकिशोर चौधरी के घर छापामार कार्यवाही कर वनअमले ने 2 नग 0. 111 घन मीटर सागौन चिरान जप्त की है. दोनो ही मामले में वनविभाग ने आरोपियों के खिलाफ काष्ठ अधिनियम के तहत वन अपराध दर्ज किया कर विवेचना मंे लिया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु राय के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में कटंगी परिक्षेत्र सहायक ईश्वरी प्रसाद चौहान, वनपाल युगलकिशोर गेड़ाम, रफीक खान, वनरक्षक अमोल गौतम, नरसिंगदास शर्मा, कस्तुरा उइके, शशीकला चंद्रबेल एवं सुरक्षा श्रमिक रेवानंद गढ़पाल, जीवत भलावी की सराहनीय भूमिका रही.

Web Title : BULLOCK CART AND HOUSE KEPT IN HIDING TEAK CHIRAN, FOREST DEPARTMENT SEIZES