महंगाई पर कांग्रेस के आधे दिन बंद को मिला व्यापक समर्थन, आधे दिन बाजार में पसरा रहा सन्नाटा, इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बंद रहा व्यवसाय

बालाघाट. देश में लगातार बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थ (पेट्रोल, डिजल), रसोई गैस और खाद्य पदार्थो के दामो में बढ़ोत्तरी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा 20 फरवरी को आधे दिन के बुलाये गये बंद का व्यापक असर बालाघाट में देखने को मिला. इस दौरान जहां बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, परिवहन सेवा बंद रही. बालाघाट में महंगाई के खिलाफ बंद आव्हान में जिला कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, महिला कांग्रेस सहित कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठनों की सक्रिय भूमिका रही.

देश मंे बढ़ती महंगाई से हर वर्ग परेशान है, जहां पेट्रोल के भाव शतक का आंकड़ा पार गया है, वहीं डीजल की कीमतो में भी तेजी से ईजाफा हुआ है. महंगाई की रफ्तार केवल पेट्रोलियम पदार्थ पर ही नहीं बल्कि घरो के किचन तक घुस गई है. जिससे हर वर्ग का बजट गड़बड़ा गया है. बढ़ती महंगाई के बावजूद केन्द्र और राज्य सरकारें आम लोगों को राहत नहीं प्रदान कर रही है. जिसके खिलाफ प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने 20 फरवरी को बुलाये गये बंद का असर जिला मुख्यालय सहित जिले में नजर आया. हालांकि मुख्यालय की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रो में बंद का असर मिलाजुला रहा. मुख्यालय में कांग्रेस के बुलाये गये बंद आव्हान को हर व्यवसायी का व्यापक समर्थन मिला. कांग्रेस द्वारा 20 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद बुलाये गये बंद में इमरजेंसी सेवायें को छोड़कर व्यवसायिक प्रतिष्ठान, परिवहन सेवायें, पेट्रोल पंप सहित बाजार और मंडियां बंद रही. कांग्रेस द्वारा बुलाये गये बंद नगर के विभिन्न व्यापारियों संगठनों, फुटकर विक्रेताओं, कपड़ा, ज्वेलर्स एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, हमाल एसोसिएशन, किसान संगठन सहित अन्य संगठनों ने समर्थन दिया था.  

सुबह से ही बंद को कराने सड़क पर निकले कांग्रेसी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर महंगाई के खिलाफ 20 फरवरी को बुलाये गये बंद को लेकर सुबह से ही कांग्रेसी शहर की सड़को पर निकल गये थे. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत, कार्यकारी अध्यक्ष राजा सोनी, वरिष्ठ कांग्रेसी भीम फुलसुंघे, अनूपसिंह बैस, जुगल शर्मा, शेषराम राहंगडाले, श्याम पंजवानी, नितिन भोज, सुकदेवमुनी कुतराहे, शफकत खान, सौरभ लोधी, तबरेज पटेल, रामभाउ पंचेश्वर, रामसिंह भाटिया, प्रवीण मदनकर, शेख अंसार, दयाल वासनिक, श्रीनिवास राव, केवलसिंह झारिया, सुरेश मूलचंदानी, गौरव नगपुरे, राकेश रामटेके, आशु डहरवाल, अंशु अवस्थी, शानु राय, जुबेदा अंसारी, सुमन केवलानी, कैलाश पंचेश्वर, सहित बड़ी संख्या मंे कांग्रेस के साथियों ने जहां पैदल मार्च निकाला. वहीं मोटर सायकिल रैली भी निकाली.

70 सालो में जो महंगाई नहीं बढ़ी, वह केवल 7 सालो में बढ़ गई

केन्द्र और प्रदेश सरकार पर कांग्रेसियों ने फोड़ा महंगाई का ठिकरा फोड़ते हुए कहा कि देश के 70 सालों के इतिहास में कभी इतनी महंगाई नहीं रही, जो मोदी सरकार के महज 7 वर्षो के कार्यकाल में बढ़ गई. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, प्याज सहित अन्य वस्तुओं की कीमतो में लगातार हो रही वृद्धि के चलते आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. महंगाई के करेंट से हर वर्ग परेशान है, तेजी से बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने सरकारें कोई प्रयास नहीं कर रही है. जिसके कारण गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों परेशान है. जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है. उसे सभी वर्ग त्रस्त है. आज पेट्रोल 100 के ऊपर चला गया है. जबकि विश्व में कच्चे तेल के दाम नहीं बढ़े हैं. केंद्र एवं राज्य सरकार ने जो अतिरिक्त टैक्स लगाया है. उससे पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. पेट्रोल डीजल रसोई गैस एवं आवश्यक वस्तुओं के दामो में कमी नहीं होने से जमाखोरी बढ़ गई है. तेल दाल की कीमतें आसमान छू रही है.  

Web Title : CONGRESS HALF DAY BANDH ON PRICE RISE GETS WIDESPREAD SUPPORT, HALF A DAY MARKET SILENCE, BUSINESS CLOSED EXCEPT EMERGENCY SERVICES