चुनावी चंदे को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतु पटवारी ने बताया कालाधन, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में की सभा, जनता से मांगा कांग्र्रेस का आशीर्वाद

बालाघाट. 27 मार्च को बालाघाट पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतु पटवारी ने मोदी और डॉ. मोहन यादव की सरकार को जमकर घेरा और जनता को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस लोकतंत्र और देश को बचाने और न्याय दिलाने वाली पार्टी है. हम युवाओं, महिलाओं, किसानों, सैनिकों, गरीब, पिछड़ो, अति पिछड़ो से वादा करते है कि उनके साथ न्याय किया जाएगा.  उन्होंने बताया कि 2014 से प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे है, दो करोड़ युवाओं को रोजगार नहीं मिला. यह है मोदी की गारंटी, कालाधन आएगा और सबके खाते में 15-15 लाख रूपए आएगा. स्विस बैंक की लिस्ट आ गई, स्टेट बैंक की लिस्ट आ गई. सरकार में ईडी से छापे मारे और उनसे सबसे ज्यादा चंदा लिया. यह कालाधन नहीं है तो क्या है, जवाब दे.

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा में 27 सौ रूपए गेंहू और 31 सौ रूपए धान का समर्थन मूल्य तथा बहनों को 3 हजार कब दांेगे. किस बात के वोट लिए है आपने. उन्होंने जनता को बताते हुए कहा कि भाजपा, झूठ बोलती है और आज तक उसने कोई वादे पूरे नहीं किए है. देश में अच्छा लोकतांत्रिक माहौल बनाना है और देश की रक्षा करना है तो कांग्रेस की देश में सरकार बनाए. उन्होंने कहा कि हम किसानों को एमएसपी की गारंटी देते है, देश में सरकार बनी तो युवाओं का साढ़े 8 हजार, महिलाओं को साढ़े हजार, किसानों को गंेहू का 3 हजार और धान का 31 सौ रूपए सम

Web Title : CONGRESS STATE PRESIDENT JITU PATWARI SAID THAT BLACK MONEY WAS USED FOR ELECTION DONATIONS, HELD A MEETING IN SUPPORT OF CONGRESS CANDIDATE, SOUGHT CONGRESS BLESSINGS FROM THE PUBLIC