जिले में कोरोना धमाका: 145 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बीते तीन दिनो में 100 से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव आ रहे है, रविवार को जिले में अब तक के कोरोना आंकड़े का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है. 11 अप्रैल को 145 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. जिन्हें मिलाकर जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 598 हो गई है. बालाघाट में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को लगाये गये लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर उसे आगामी 22 अप्रैल तक कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण बढ़ने से लॉकडाउन को लेकर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में 11 अप्रैल को कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आगामी 22 अप्रैल तक लॉक डाउन लगाये जाने का निर्णय लिया गया है.  

मिली जानकारी अनुसार 11 अप्रैल को जिले के 145 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 598 हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार बालाघाट जिले में 11 अप्रैल तक कुल 4165 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 3548 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले मे अब तक 19 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव 598 मरीजों में से 478 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 80 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 27 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर रखा गया है और 13 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. बालाघाट जिले में 11 अप्रैल तक कोरोना टेस्ट के लिए 95863 सेंपल लिए जा चुके हैं.


Web Title : CORONA BLAST IN DISTRICT: 145 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE