सायबर सेल गुमे मोबाईल खोजकर लोगों के चेहरे पर लौटा रहा खुशी, अब तक सात लाख के मोबाईल लौटाये, आज 5 लाख के मोबाईल लौटायेगी पुलिस

बालाघाट. आज पूरी दुनिया डिजिटल हो रही है. मोबाइल दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है. मोबाइल फोन के बिना हर व्यक्ति अपने आप को अधूरा महसूस करता है. जैसे-जैसे किसी वस्तु की मांग बढ़ती है वैसे- वैसे उसके गलत इस्तेमाल की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. आम लोगों के मोबाइल फोन या तो कहीं गिर जाते हैं या फिर लोग अपने फोन कहीं रख कर भूल जाते हैं, या फिर चोरी हो जाते है, जिससे मोबाईल धारक परेशान हो जाते है, चूंकि आज मोबाईल में सभी अपने उपयोगी नंबरों के साथ और कई डाटा सेव रखते है, जिसके घूमने से मोबाईल धारक निराश हो जाता है और चेहरे के मायुसी छा जाती है लेकिन ऐसे मायुस चेहरो पर उनके गुमे मोबाईल को लौटाकर जिले का सायबर सेल लोगों के चेहरे पर खुशी लाने का काम कर रहा है.

मोबाईल गुम होने की सूचना सायरब सेल में आने के बाद सायबर टीम ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आइएमइआइ नंबर द्वारा मोबाइल में इस्तेमाल किए गए सिम की सहायता से लोकेशन को ट्रेस करती है. तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पुलिस निरंतर लापता फोन को ढूंढते रहती है. पुलिस टीम तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लापता गुम, चोरी हुए फोन का पता लगाने के लिए इनके एक्टिवेट होने तक लगातार ट्रैक करती रहती है.  

जिले में गुम मोबाईल को लेकर सायबर टीम ने काफी अच्छा काम किया है और एक जानकारी के अनुसार अब तक 7 लाख रूपये के गुमे मोबाईल को सायबर टीम ने ट्रेक मोबाईल उपभोक्ताओं को लौटाये है, वहीं 28 अप्रैल को पुलिस 5 लाख कीमत के 34 मोबाईल को लौटाने जा रही है, जिससे जिनके मोबाईल धारकों के मोबाइल गुमे है, उनके चेहरे पर एक बार फिर खुशी दिखाई देगी.

अब तक 7 लाख के मोबाईल, मोबाईल धारकों को लौटा चुकी पुलिस

सायबर नोडल थाना की टीम में आरक्षक चांदनी शर्मा और मेघा तिवारी की अथक प्रयास से तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में वर्ष 2020 में 26 मोबाईल और वर्ष 2021 सितंबर में 25 मोबाईल के साथ ही अन्य समय में लगभग 7 लाख रूपये के गुम मोबाईल को ट्रेक किया और मोबाईल धारक तक पहंुचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई.

28 अप्रैल को 5 लाख रूपये के गुम मोबाईल लौटायेगी पुलिस

28 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा सायबर सेल और नोडल थाना टीम द्वारा ट्रेस किये गये 34 मोबाईल को मोबाईल धारको को लौटाया जायेगा. बताया जाता है कि 34 मोबाईल की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रूपये है.  

दो लोगों ने किया कीटनाशक दवा का सेवन, बिगड़ी हालत

बालाघाट. कीटनाशक दवा के सेवन से हालत बिगड़ने के बाद दो युवकों को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हालांकि युवाओं द्वारा उठाये गये इस कदम के पीछे कारण क्या है, यह ज्ञात नहीं हो सका है.  

मिली जानकारी अनुसार लामता थाना क्षेत्र के ग्राम दौनी निवासी 22 वर्षीय युवक राजेन्द्र पिता लखन वट्टी ने 26 अप्रैल की शाम करीब मानसिक तनाव में घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. जबकि दूसरी घटना में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ी कुम्हारी निवासी 26 वर्षीय युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार युवक गजेन्द्र पिता अखिलेश दमाहे ने मंगलवार की रात करीब 12 बजे घर में उल्टी करने लगा. जिसके मुंह से कीटनाशक की गंध आ रही थी. जिसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने बेहोशी की हालत में निजी वाहन से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया. जहां उनका उपचार जारी है.


Web Title : CYBER CELL SEARCHING FOR MISSING MOBILE PHONES AND RETURNING IT TO THE FACES OF THE PEOPLE, SO FAR, HAVE RETURNED MOBILEPHONES WORTH 7 LAKH SO FAR, TODAY POLICE WILL RETURN 5 LAKH MOBILEPHONES