दो लाख से ज्यादा की 408 लीटर शराब के साथ पांच गिरफ्तार

बालाघाट. जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार अवैध शराब और मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी है. इसी कड़ी मंे दो लाख 12 हजार 114 रूपए की 408 लीटर शराब के साथ पुलिस ने पांच आरोपियांे को गिरफ्तार किया है.  ग्रामीण थाना अंतर्गत सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है, यहां थाना प्रभारी रामसिह पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मगदर्रा निवासी लालसिंह पिता समीलाल पंद्रे के पास से 102. 22 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है.  

इसके साथ ही कटंगी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले के नेतृत्व में अगासी निवासी नरेन्द्र पिता स्व. राजकुमार पारधी से 54 लीटर देशी शराब, कोतवाली थाना में थाना प्रभारी प्रकाश  वास्कले के नेतृत्व में जयप्रकाश कॉलोनी निवासी सरस्वती उर्फ मुन्नीबाई पति स्व. रामदास खड़गे और कालू पठान उर्फ हमीद शेख पिता बाबा मिया के पास से 108 लीटर देशी शराब, किरनापुर थाना प्रभारी छत्रपालसिंह बैस के नेतृत्व में विनय पिता गुलाबसिंह बैस सेस 69. 84 लीटर अंग्रेजी शराब और रामपायली थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव के नेतृत्व में कन्हारटोला निवासी रवि उर्फ रविन्द्र पिता मदनलाल कातरे के पास से 57 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. इन सभी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध मंे आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है.  


Web Title : FIVE ARRESTED WITH 408 LITRES OF LIQUOR WORTH OVER RS 2 LAKH