वन विभाग ने चिचगांव में की छापामार कार्यवाही, सवा लाख रुपये की 27 नग सागौन चिरान जप्त

बालाघाट. वन विभाग के अमले ने बीत रात में हट्टा परिक्षेत्र के ग्राम चिचगांव में छापामार कार्यवाही कर सागौन की 2563 घन मीटर की 27 नग चिरान जप्त की है. रेंजर पायल राजावत ने बताया कि 18 मई की रात्री में वन विभाग का अमला गश्ती पर था तो उसे सूचना मिली कि ग्राम चिचगांव में ईमारती लकड़ी सागौन की लकड़ियां अवैध रूप से रखी गई है. इस पर वन विभाग के अमले ने त्वरित कार्यवाही की और चिचगांव पहुंच कर सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही की. इस कार्यवाही के दौरान सागौन प्रजाति की 27 नग चिरान जप्त की गई है. जप्त की गई लकड़ी का मूल्य सवा लाख रुपये के लगभग है. इस कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक टी. सी. देशमुख, श्री ओ. पी. जगने, श्री डहरवाल, वन रक्षक श्याम किशोर, टी. एस. रहांगडाले, शोभाराम मरठे, विरेन्द्र, दिलीप सोनेकर, कमलेश जागेश्वर आदि शामिल थे.   

Web Title : FOREST DEPARTMENT RAIDS CHICHGAON, 27 NOS OF RS 1.25 LAKH TEAK CHIRAN