दहेजलोभी ससुरालवालों के खिलाफ महिला ने की पुलिस में शिकायत, मामला दर्ज

बालाघाट. दहेजलोभी ससुरालवालों के खिलाफ महिला की शिकायत पर रामपायली पुलिस ने थाना अंतर्गत दिनी निवासी पति 32 वर्षीय रेखलाल पिता तिलकचंद उपवंशी, देवर 25 वर्षीय जीतलाल पिता तिलकचंद उपवंशी, ससुर 65 वर्षीय तिलकचंद पिता चमारया उपवंशी, सास 60 वर्षीय प्रमिला बाई पति तिलकचंद उपवंशी और 35 वर्षीय भूमेश्वरी पति सुदलाल उपवंशी के खिलाफ धारा 498ए, 34 ताहि. के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया है. मामले की विवेचना उपनिरीक्षक राजकुमार खटिक द्वारा की जा रही है.  

पीड़िता हाल मुकाम महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के ग्रामीण थाना अंतर्गत पांडराबोड़ी निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि शादी के बाद से उसके ससुरालवाले, उसे मायके से दहेज लाने की मांग पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते है. जबकि विवाह के दौरान उसके पिता द्वारा उसे सामर्थ्य पूर्वक दहेज दिया गया था, बावजूद इसके, ससुरालवालों द्वारा उसे आये दिन गाली, गल्लौज कर उसके साथ मारपीट की जाती रही. जब पीड़ा असहनीय हो गीई थी, उसने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करना ही मुनासिब समझा. पीड़िता महिला की शिकायत पर रामपायली पुलिस ने दहेजलोभी ससुरालवालों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.


Web Title : WOMAN COMPLAINS TO POLICE AGAINST DAHEJLOKI LAWS, REGISTERS CASE