ओलावृष्टि को बीता सप्ताह, अब तक प्रभावित किसानों का सर्वे नहीं,किसान संघ ने की सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को मुआवजा की मांग

बालाघाट. जिले में विगत 16 एवं 17 फरवरी को मौसम परिवर्तन के कारण ओलावृष्टि और बरसात से किसानों द्वारा खेतो में लगाई गई रबी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था. बिरसा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जानपुर, सारसडोल, मोहगांव, सीतापुर, करहु, निक्कुम, बाकीगुड़ा, बिसतवाही, देवरी, टिंगीपुर, पल्हेरा, कटंगी, जैरासी, पंड्ररापानी, बाहकल, मंडई, हर्राभाट, चरचेंडी, जगला, सुकतरा, देवरीमेटा एवं क्षेत्र के अन्य ग्रामो में खेत में लगी रबी की फसल गंेहू, चना, अलसी, मसुर सहित अन्य फल एवं सब्जी की बोई गई फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. जिसे देखते हुए उक्त ग्रामों के प्रभावित किसानों ने बिरसा तहसील कार्यालय में सर्वे कराये जाने को लेकर एक आवेदन दिया था लेकिन सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रभावित किसानों के खेतो में ओले और बारिश से बर्बाद हुई फसलों का अब तक सर्वे नहीं हो सका है. जिससे उन्हें मुआवजा कब मिलेगा, यह अभी तय नहीं है. ओलावृष्टि और बारिश से खराब हुई फसल से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है.  

किसानों की खराब फसलों का अब तक सर्वे नहीं होने से नाराज किसान संघ बिरसा ने 23 फरवरी को जिला मुख्यालय पहुंचकर बिरसा तहसील की गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली और प्रभावित किसानों की आपबीती सुनाई. किसान संघ सचिव अनिल पटले ने कहा कि ओलावृष्टि और बारिश से किसानों के खेतो में खड़ी फसल को बर्बाद हुए पूरा एक सप्ताह बीत गया है, बावजूद अब तक प्रशासन का कोई अमला सर्वे करने खेत तक नहीं पहुंचा है. जिससे किसान चितिंत है कि उन्हें फसल बर्बादी का मुआवजा मिलेगा की नहीं? यही नहीं बल्कि गिरदावरी भी नहीं की गई है. जिससे किसान परेशान और हताश है. जगला निवासी किसान दयाराम का कहना है कि ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे करने कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे. जिससे किसान फसल बर्बाद को लेकर चितिंत है. हमारी मांग है कि बर्बाद फसल का सर्वे कराकर उसका उचित मुआवजा दिलायें जायें. इसके साथ ही फसल बीमा का लाभ भी किसानों को दिया जायें. यदि किसान संघ की जायज मांग पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो हम समझेंगे कि सरकार किसान विरोधी है और इसके बाद सरकार से अपना हक पाने हम दूसरा रास्ता अख्तियार करेंगे. इस दौरान बिरसा तहसील अंतर्गत प्रभावित ग्रामों से आये किसान मौजूद थे.


Web Title : HAILSTORM WEEK, NO SURVEY OF AFFECTED FARMERS SO FAR, KISAN SANGH SEEKS COMPENSATION TO THE AGGRIEVED FARMERS BY CONDUCTING SURVEY