एरानॉटिकल साईंटिस्ट बनना चाहता है आदित्य

बालाघाट. जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक फेमिली से आने वाले आदित्य चतुरमोहता ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता हासिल की है. चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव एवं जिले के कांग्रेसी नेता अनुराग चतुरमोहता के सुपुत्र आदित्य चतुरमोहता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों और परिवार को देते हुए बताया कि उसका सपना ऐरानॉटिलक साईंटिस्ट बनने का है. जिसको लेकर आदित्य ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. इंदौर के एक कोचिंग सेंटर में आदित्य अपनी जेईई की तैयारी में भी जुट गये है. पिता अनुराग चतुरमोहता पुत्र की इस सफलता को लेकर प्रसन्नचित है, उनका कहना है कि बेटे ने नगर, स्कूल और परिवार का नाम गौरान्वित किया है. आदित्य की इस सफलता पर स्कूल परिवार के साथ दादा डॉ. सी. एस. चतुरमोहता, दादी श्रीमती शीला चतुरमोहता, पिता अनुराग चतुरमोहता, मां श्रीमती चैताली चतुरमोहता, चाचा डॉ. अक्षय चतुरमोहता, चाची डॉ. दर्शना चतुरमोहता सहित पूरे चतुरमोहता परिवार ने आदित्य को उसकी इस सफलता पर बधाई देते हुए उसे उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है.

Web Title : HE WANTS TO BECOME AN AERONAUTICAL SAVERTIST.