इसरो वैज्ञानिक डॉ.सौरभ पटले ने पीजी कालेज के छात्रों को दिया मार्गदर्शन

बालाघाट. चंद्रयान-02 में टीम के सक्रिय सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सौरभ पटले द्वारा 01 सितंबर को महाविद्यालय में विद्यार्थियों को विद्यार्थियों को चंद्रयान मिशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा उत्साहवर्धन किया गया. वैज्ञानिक डॉ. सौरभ पटले ने विद्यार्थियों को इसरो में जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया तथा किस प्रकार, किन विषयों का चयन कर किस प्रकार परीक्षा को देकर वे क्षेत्र में जा सकते हैं. इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया. प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे द्वारा उनका अभिनंदन किया गया. डॉ. योगेश विजयवार के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. प्रतिमा बिसेन, प्रो खिलेश्वर ठाकरे, डॉ. शाजिया तबस्सुम, प्रो रानू राहंगडाले,प्रो. अरविंद पटले, डॉ. ताराचंद बड़घैया एवं सेवंत ठाकरे का सराहनीय सहयोग रहा.


Web Title : ISRO SCIENTIST DR. SAURABH PATLE GIVES GUIDANCE TO PG COLLEGE STUDENTS