खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने कबड्डी संघ कर रहा निरंतर प्रयास-राजेश पाठक, ददिया ने बम्हनी को हराकर जीती जिलास्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता

बालाघाट. कबड्डी संघ निरंतर जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है, जिसके लिए प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को चयनित कर उन्हें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. आगामी मई, जून माह में कबड्डी की बड़ी महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो गई है. यह बात मध्यप्रदेश कबड्डी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष राजेश पाठक ने प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

अध्यक्ष राजेश पाठक ने विश्वास जताया कि आगामी 24 जनवरी को हरदा में प्रारंभ हो रही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले की टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरान्वित करेगी. आज 20 जनवरी को राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिलास्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें जिले की 13 टीमों कुम्हारी, चंद्रशेखर बालाघाट, लांजी, कटंगी, बम्हनी, लालबर्रा, ददिया, बटुदा, जाम, बिरसा, धापेवाड़ा ओर केशले ने हिस्सा लिया था. जिसमें प्रतियोगिता का फायनल मैच ददिया और बम्हनी के बीच खेला गया. जिसमें ददिया ने बम्हनी को हराकर प्रतियोगिता की विजेता होने का गौरव हासिल किया.

आज प्रातः 11 बजे प्रतियोगिता प्रारंभ की गई थी. जिसका समापन सायंकाल मध्यप्रदेश कबड्डी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाठक, समाजसेवी किरण भाई त्रिवेदी, नेहरू स्पोर्टिंग महासचिव विजय वर्मा, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी प्रमोद तिवारी, सुशील अग्रवाल, डॉ. अविनाश शुक्ला, समाजसेवी राजा लिल्हारे, खुशाल वैध और उमेश जायसवाल के आतिथ्य में किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि समाजसेवी किरण भाई त्रिवेदी ने कहा कि कबड्डी संघ निरंतर जिले में कबड्डी खेल को बढ़ावा दे रहा है, जो सराहनीय है, यह हमारा प्राचीन खेल है, जिसमें खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने मेरा हरसंभव सहयोग रहेगा.

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम चयनित

आगामी 24 जनवरी से प्रदेश के हरदा में खेले जाने वाली राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिलास्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें संजू वरकड़े, महेन्द्र राघोते, रनमत कोकोटे, ब्रजेश सेलोकर, चंद्रप्रकाश आश्वले, कमलेश तुमसरे, अमित रनगिरे, दुर्गेश समनपुरे, विनोद चौधरी, देवेन्द्र मरकाम, लोकेश गजामे, हरिशंकर टेकाम तथा अतिरिक्त खिलाड़ी में हिम्मत कोकोटे एवं आसिफ कुरैशी का चयन किया गया है. जो हरदा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने 23 जनवरी को मैनेजर भीमराज ठाकरे और कोच खेमलाल वरकड़े के साथ रवाना होंगे. टीम के राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मध्यप्रदेश कबड्डी संघ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष राजेश पाठक ने अपनी शुभकामनायें दी है. प्रतियोगिता में बतौर रेफरी रामकिशोर राहंगडाले, गोरेलाल हरिनखेड़े, हेमराज ठाकरे, विशाल गिरी, खेमलाल वरकड़े, राजेन्द्र शिवहरे, सुब्रत राय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.


Web Title : KABADDI ASSOCIATIONS CONTINUED EFFORTS TO ENCOURAGE SPORTSPERSONS RAJESH PATHAK, DADI BEAT BAMHANI TO WIN DISTRICT LEVEL JUNIOR KABADDI COMPETITION