कटंगी वन अमले ने बरामद की हजारों रूपये की ईमारती लकड़ी और हाथ आरा मशीन

कटंगी (आबिद खान). दक्षिण सामान्य वनमंडलाधिकारी अनुराग कुमार एवं उपवनमंडलाधिकारी अमित पटौदी के मार्गदर्शन में और कटंगी परिक्षेत्र अधिकारी हिमांशु राय, वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी कटंगी के निर्देशन में वनपरिक्षेत्र कट. गी के वन अमले द्वारा ग्राम कोसुम्बा में प्रकाश भालाधरे के खेत में जंगल की ईमारती लकड़ी सागौन चिरान 25 नग 0. 407 घनमीटर एवं सागौन लट्ठे 9 नग 0. 421 घनमीटर, कुल 0. 828 घनमीटर लकड़ी और 3 नगर हाथ आरा मशीन जब्त की है. बताया जाता है कि बरामद लकड़ी की अनुमानित कीमत लगभग 35 हजार रूपये है. वनविभाग की मानें तो बरामद सागौन की लकड़ी को सरकारी जंगल से काटकर आरोपी कोसुंबा निवासी संजय खोब्रागढ़े द्वारा चिरान का कार्य कराया जा रहा था.  

इस मामले में वनविभाग के अमले ने जप्ती की कार्यवाही मध्यप्रदेश वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) के तहत वन अपराध पंजीबद्व कर जांच में लिया गया है. इस कार्यवाही में बोनकट्टा सहायक परिक्षेत्र वनपाल गौपाल मैराल, कोसुम्बा बीटगार्ड वनरक्षक श्रवणलाल उरकुड़े, बड़पानी बीटगार्ड वनरक्षक भेजेन्द्रसिंह गर्दे, कोयलारी बीटगार्ड वनरक्षक हरिप्रसाद टेकाम, पथरापेठ बीटगार्ड वनरक्षक रोहित पाठक, वनरक्षक धमेन्द्र बघेल और सुरक्षा श्रमिक मारोती, लक्ष्मीकांत, भाउलाल, खेलचंद एवं संदीप का सराहनीय सहयोग रहा.


Web Title : KATANGI VAN AMLE RECOVERS THOUSANDS OF RUPEES OF TIMBER AND HAND JIGSAW MACHINE