जहरीली दवा के सेवन से नाबालिग लड़की की मौत

बालाघाट. बीती रात जिला चिकित्सालय के मेडिकल वॉर्ड में भर्ती कराने के कुछ समय बाद ही 15 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई. वारासिवनी थाना अंतर्गत तुमाड़ी निवासी 15 वर्षीय बालिका नीतु पिता गुलाब कोहरे को जहरीली दवा के सेवन से हालत बिगड़ने के बाद वारासिवनी से रिफर पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि नीतु ने जहरीली दवा का सेवन क्यों किया था. जब परिजनो ने उसे गत 21 फरवरी की शाम उल्टियां करते हुए देखा तो घबराये परिजन उसे लेकर वारासिवनी चिकित्सालय पहुंचे. जहां चिकित्सीय जांच में उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे बालाघाट रिफर कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे लेकर परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आये. यहां ड्युटी चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भर्ती कराकर उसका उपचार प्रारंभ करवाया किन्तु दवा के अत्यधिक प्रभाव से नीतु ने भर्ती होने के कुछ समय बाद दम तोड़ दिया. मृतका की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने बालिका का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : MINOR GIRL DIES OF CONSUMING POISONOUS DRUG