अंजुमन कमेटी बालाघाट के अध्यक्ष बने मुन्ना भाई, मध्यप्रदेश वक्क बोर्ड ने 11 सदस्यों की कमेटी को दी मान्यता

बालाघाट. मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल के आदेशानुसार अंजुमन इस्लामिया कमेटी बालाघाट में सुभान मंसूरी उर्फ मुन्ना भाई को अध्यक्ष बनाया गया है. जिनके अध्यक्षीय नेतृत्व में 11 सदस्यीय कमेटी को वक्फ बोर्ड ने मान्यता दी है. जिसकी सूचना भोपाल वक्फ बोर्ड द्वारा कलेक्टर दिपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को भी प्रेषित कर दी गई है. दूसरी ओर अंजुमन कमेटी का वर्तमान में प्रभार संभाल रहे अनीश मेमन को भी वक्फ बोर्ड के आदेश के तहत नवनियुक्त अध्यक्ष को चार्ज देने के निर्देश दिये गये है.  

इसी कड़ी में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के वर्तमान प्रबंधक अनीश मेमन ने जानकारी देते हुए बताया कि वक्फ बोर्ड के आदेश के परिपालन में मेरे द्वारा 15 फरवरी को अंजुमन इस्लामिया कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुभान मंसुरी उर्फ मुन्ना भाई को अंजुमन इस्लामिया कमेटी का संपूर्ण कार्यभार सौंप दिया गया है, जिसकी जानकारी जिला एवं पुलिस प्रशासन को दे दी गई है.  

अंजुमन इस्लामिया कमेटी में नवनियुक्त अध्यक्ष सुभान मंसुरी के अलावा कमेटी सदस्यो में मो. फैयाज खान, मो. शरीफ उल्ला खान, मो. अब्दुल कादिर, मो. अकबर खान, मो. परवेज अहमद खान, अज्जु उर्फ इजराईल खान, मिजा जावेद बेग, निजाम खान, मो. फिरोज खान और मो. सिराज गनी को शामिल किया गया है.

अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पूर्व प्रबंधक अनीश मेमन ने नवनियुक्त अंजुमन सदर सुभान मंसुरी उर्फ मुन्ना भाई एवं उनकी कमेटी के सभी सदस्यो को नये कार्य के लिए मुबारकबाद दी है और उम्मीद जताई है कि नवनियुक्त कमेटी वक्फ के नियम के तहत कार्य करते हुए मुस्लिम समाज की जिले की सबसे बड़ी कमेटी की वक्फ संपतियों का उचित संरक्षण एवं समाजहित में कार्य को प्राथमिकता देते हुए समाज को एकजुट करने का कार्य करेंगे.


Web Title : MUNNA BHAI BECAME CHAIRMAN OF ANJUMAN COMMITTEE BALAGHAT, MADHYA PRADESH WAKKA BOARD RECOGNIZES THE COMMITTEE OF 11 MEMBERS