पीले चांवल से मतदान का न्यौता दे रहा नपा अमला

बालाघाट. देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पर्व का आगाज हो गया है. सात चरणो में होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया के बाद संवीक्षा का कार्य पूरा हो गया है. आगामी 30 मार्च को नाम वापसी प्रक्रिया के निर्धारित समय बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया जाएगा और आगामी 19 अप्रैल को चुनाव के प्रथम चरण में बालाघाट में मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिसमें ज्यादा से ज्यादा मतदान को लेकर प्रशासन के स्वीप प्लान के तहत 

आम लोकसभा निर्वाचन में हर एक मतदाता की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और स्‍वीप नोडल अधिकारी डीएस रणदा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में बालाघाट नगरपालिका द्वारा, नगर के मतदाताओं को पीले चावल लेकर मतदान का न्‍यौता दिया जा रहा है. नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्र. 23 में नपा अमले ने मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर पीला चांवल देकर मतदान का न्‍यौता दिया.


Web Title : NAPA STAFF INVITES VOTING WITH YELLOW RICE