02 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त, अब 30 मार्च को नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियांे की होगी तस्वीर साफ

बालाघाट. बालाघाट संसदीय चुनाव की जंग में उतरने की मंशा पाले 19 प्रत्याशियों ने लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के अंतिम दिन 27 मार्च तक नामांकन जमा किया था. जिसमें 28 मार्च को नाम निर्देशन फार्म की संवीक्षा में दो फार्म में कमियां पाए जाने पर उसे निरस्त कर दिया. अब  30 मार्च को नाम वापसी के बाद कितने प्रत्याशी मैदान में होंगे और कौन मैदान छोड़ेगा, इसका फैसला हो जाएगा. जिसके बाद 18 लाख मतदाताआंे वाली संसदीय क्षेत्र में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अपने-अपने लिए जनता से आशीर्वाद मांगेगे.

28 मार्च को नाम निर्देशन फार्म की संविक्षा के बाद निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार चौधरी और मनोज कुमार सैय्याम ने नामांकन निरस्त हो गया है. जबकि शेष प्रत्याशियों भाजपा से भारती पारधी, निर्दलीय धनेन्द्र शरणागत, सौरभ लिल्हारे, महादेव नागदेवे, भुवनसिंह कोर्राम, पिपुल्स पार्टी ऑल इंडिया के डेमोक्रेसी धनीलाल मानेश्वर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रियंका भण्डारकर, इंडियन नेशनल कांगेस पार्टी सम्राट सिंह, मध्य प्रदेश जन विकास पार्टी सत्यप्रकाश सुलखेे, निर्दलीय दिलीप छाबडा, गोंगपा से नंदलाल उईके, राष्‍ट्रवादी भारत पार्टी से मोहन कुमार राउत, बीएसपी से कंकर मुंजारे, निर्दलीय सुरज ब्रम्‍हे, निर्दलीय फिरोज खांन, राष्‍ट्रवादी युवाजन एकता पार्टी मनोरमा नागेश्‍वर, बहुजन मुक्ति पार्टी से राजकुमार नागेश्‍वर के नामांकन सही पाए गए है.


Web Title : NOMINATIONS OF 02 CANDIDATES CANCELED, NOW AFTER WITHDRAWAL OF NOMINATIONS ON MARCH 30, THE PICTURE OF THE CANDIDATES WILL BE CLEAR.