विश्व विरासत दिवस पर दिया धरोहरों के संरक्षण का संदेश, हट्टा बावली में किया श्रमदान

बालाघाट. पुरातत्व और पर्यटन की असीम संभावाओं को समेटे जिले में ऐसे कई टूरिज्म स्पॉट और धरोहरें हैं, जिनका संरक्षण और प्रचार प्रसार नहीं हो पाने के कारण वे सबके के सामने नहीं आ पाईं है. इन्हें सामने लाने प्रयास किए जाए तो जिला पुरातत्व और पर्यटन के क्षेत्र का हब बन सकता है. कुछ इसी तरह के विचार 18 अप्रेल को विश्व धरोहर दिवस पर व्यक्त किए गए. जिले की प्रसिद्ध हट्टा की बावली में गुरूवार को जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) और जन अभियान परिषद ने पंचायत के सहयोग से बावली में धरोहर दिवस मनाया. धरोहरों के संरक्षण क संदेश देने यहां करीब डेढ़ से दो घंटे सफाई अभियान चलाकर श्रमदान भी किया गया. इस श्रमदान में यहां पहुंचे पर्यटक भी सहभागी बने. श्रमदान की शुरूआत बावली के पानी में फेंकी गई पानी की बॉटल, नमकीन के पाउच सहित अन्य कचरें को निकालने से शुरू की. इसके बाद बावली के अंदर और बाहर परिसर में ऊगी झाडियों और घास की सफाई भी की गई. कुछ घंटे के श्रमदान के बाद ही बावली का स्वरूप बदला नजर आया. बड़ी मात्रा में संग्रहित कचरे और प्लास्टिक को पंचायत के सफाई वाहन से बाहर करवाया गया.

कार्यक्रम के दौरान संगोष्ठी में युवा मोटीवेटर अजय ठाकुर ने जिले की धरोहरों के संरक्षण की बात कही. वहीं टूरिज्म प्रबंधक एमके यादव ने हमारी धरोहरों को सहेजने सामूहिक प्रयास किए जाने की बात कही. उमेश सोनेकर, शीला पटले ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी और कचरे न हो यह पंचायत, प्रशासन की नहीं बल्कि सभी नैतिक जिम्मेदारी है. हमारी धरोहरों को सहेजने हमें ही आगे आना होगा, तभी इनका सही रूप से संरक्षण हो पाएगा. जन अभियान के सेक्टर प्रभारी विजय सूर्यवंशी सभी पर्यटन एवं पुरातत्व प्रेमियों से इस तरह के कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.  कार्यक्रम के अंत संकल्प मप्र टूरिज्म बोर्ड के महिला सुरक्षित पर्यटन और मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई गई. सभी ने निर्भिक होकर निष्पक्ष मतदान करने और हमारी धरोहरों को सहेजने एवं श्रमदान जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का संकल्प लिया.  संपूर्ण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीएटीसीसी से एमके यादव, युवा मोटीवेटर अजय सिंह बैस, जन अभियान परिषद से विजय सूर्यवंशी परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी के छात्र, शीला पटले, रीना शरणागत, ज्योति राणा, विनय चौधरी, पुष्पा, लक्ष्मीचंद चौधरी, आरती साठे, पुष्पेश्वर पिछोड़े, पन्नालाल सोनी, उमेश सोनकर सहित पंचायत कर्मचारी और पर्यटकों का सहयोग रहा.


Web Title : ON WORLD HERITAGE DAY, THE MESSAGE OF CONSERVATION OF HERITAGE WAS GIVEN IN HATTA BAOLI