सर्व संगठन प्रतिनिधियों ने महंगाई के खिलाफ की बैठक,9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर सौंपेगे ज्ञापन

बालाघाट. देश में महंगाई चरम सीमा पर है, सबसे ज्यादा समस्या पेट्रोल, डीजल, गैस और खाद्य तेल सहित अन्य वस्तुओं पर महंगाई के तड़के के कारण गरीब, मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, यही नहीं बल्कि कोरोना कॉल में भी वस्तुओं के दामो में आम लोगों को लूटा गया है, इन्हीं सब विषयों को लेकर नगर के जयस्तंभ चौक के समीप सामुदायिक भवन में 3 अगस्त को सर्व संगठन प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें शामिल आदिवासी समाज सहित अन्य संगठन प्रतिनिधियों ने महंगाई से आम जनता को हो रही परेशानी और जनता से जुड़े विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखें. इन्ही सब मुद्दो को लेकर आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर बड़ा कार्यक्रम का चरम पर पहुंची महंगाई और आम जनता से जुड़े मुद्दो पर ध्यानाकर्षण को लेकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सर्व संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपने की रणनीति पर चर्चा की गई. इस दौरान गोविंद राऊत, दिलीप चौधरी, विजय पटले, श्री ठाकरे सहित अन्य सर्व संगठन प्रतिनिधि मौजूद थे.


Web Title : SARVA SANGATHAN REPRESENTATIVES TO SUBMIT MEMORANDUM ON WORLD TRIBAL DAY ON 9TH AUGUST, 2017