संस्कारों से ही सफलता प्राप्त और पीढ़ी समझदार होती है-वर्मा,संस्कार भारती रंगोली प्रतियोगिता का प्रतिभागियों को किया पुरूस्कार वितरण

वारासिवनी. संस्कार भारती के तत्वावधान में दीपावली पर्व पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में कोरोना नियमों का पालन करते मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सहायक संचालक शिक्षा एस. बी. वर्मा, उपाध्यक्ष संदीप रूसिया की अध्यक्षता, पी. सी. पालेवार एवं पूर्व नपाध्यक्ष विवेक पटेल के विशेष आतिथ्य तथा कार्यक्रम के संचालक साहित्यकार प्रणय श्रीवास्तव और संयोजक पंचम हनवत की मौजूदगी में किया गया.

संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि पांच विषयो पर केन्द्रित रंगोली प्रतियोगिता में कुल 31 प्रतियोगियो ने भाग लिया था. जिसमें कोविड-19 पर प्रदर्शित की गई रंगोली बनाने वाले मिश्रा नगर निवासी कु. प्रियंका डहरवाल प्रथम रही, जिसे पुरूस्कार स्वरूप 1501 रूपये की राशि अतिथियों के हस्ते प्रदान की गई. इसी तरह हमारी संस्कृति एवं हमारे संस्कार विषय पर केन्द्रित रंगोली बनाने वाली कु. प्रिंसी आचरे द्वितीय रही, जिसे 1001 रूपये नगद तथा बेटी बचाव एवं बेटी पढ़ाओ विषय पर केन्द्रित रंगोली बनाने वाली श्रीमती ऋतु पटेल तृतीय रही, जिसे 701 रूपये की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई. इसी प्रकार प्रतियोगिता के प्रायोजकों की ओर से सभी प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के सांत्वना पुरूस्कार वितरित किये गये. इसके अलावा निर्णायक मंडल में शामिल श्रुति पालेवार, खुश्बु पटले, सुनीता हनवत, एवं मीनाक्षी ठाकरे को ट्राफी भंेट की गई. कार्यक्रम में विक्रांत पचौरी, वर्षा शुभि, प्रिया सोहाने, प्रीति मंडले, मधु उइके, निधि पटले, शालिनी गुप्ता, कल्याणी डहरवाल को प्रथम दस प्रतिभागियों में सम्मानित किया गया. साथ ही शीतल बिसेन, रानु दुबे, आसरा खान, अमित तिवारी, प्रज्ञा सिन्हा, याचिका कुंभारे, गरिमा खैरवार, मुस्कान बुधरानी, साक्षी खोब्रागडे., अरिदंम दुबे, शिवानी श्रीवास्तव, गुंजन रूसिया, राहुल मेहरबान, खुशी चौहान, कुमकुम पटले, खुशबु पटले, सुजाता खंडेलकर, जिज्ञासा अले, शिल्पा हरडे, माधुरी चंदेल सहित सभी प्रतियोगियों को डायरी, कलम सहित नगद राशि एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया.  

Web Title : SANSKARS ARE SUCCESSFUL AND OVERLY SENSIBLE VERMA, SANSKAR BHARATI RANGOLI COMPETITION IS DISTRIBUTED TO THE PARTICIPANTS.