संत निरंकारी मिशन के सदस्यो ने पौधारोपण कर संरक्षण की ली शपथ

बालाघाट. संत निरंकारी मिशन द्वारा 21 से 23 फरवरी तक देशभर में वृक्षारोपण के साथ इनके संरक्षण अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें देश भर में करीब 3 हजार शाखाओं ने लगभग 2 लाख पौधे लगाये गये. यह अभियान संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की स्मृति में आयोजित किया गया.

निरंकारी मिशन के मीडिया प्रभारी दुर्वेश अम्बाड़कर ने बताया कि आम तौर पर लोग पौधरोपण के बाद पौधों की देखरेख नहीं करते है. जिससे लगाये गये पौधों में बहुत कम संख्या में ही पौधे से पेड़ बन पाते है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए निरंकारी मिशन के निर्णय अनुसार पौधरोपण के साथ यह शपथ भी दिलाई गई कि कम से कम तीन साल तक लगाये गये सभी पौधों की देखरेख व संरक्षण भी किया जाएगा.

सद्गुरु माता सुदिक्षा सविन्दर हरदेवजी महाराज की असीम कृपा से एवं उनके आदेशानुसार, कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुये बालाघाट के सदस्यो के 150 परिवारो द्वारा बाबा हरदेवसिंह जी महाराज के जन्म जयंती के अवसर पर अपने-अपने घरो में ही पौधरोपण कर उनके संरक्षण की शपथ ली ग‌ई.


Web Title : SANT NIRKARI MISSION MEMBERS PLEDGE TO CONSERVE BY PLANTING SAPLINGS