धम्मशिखर कायदी बनियाटोला में कार्तिक पूर्णिमा विष्व षान्ति महोत्सव पर स्थापित की गई भगवान बुद्ध की प्रतिमा

वारासिवनी. धम्मशिखर कायदी बनियाटोला में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बौद्ध उपासकों, उपासिकाओ की उपस्थिति मंे कार्तिक पूर्णिमा विश्व शांति महोत्सव मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में भंते धम्मानंद महाबोधि नैनपूर, पूज्य भंते महाकाश्यप, पूज्य भंते नागसेन की उपस्थिति में एवं सैकड़ों उपासकों, उपासिकाओ की उपस्थिति में पूज्य भंतों द्वारा उपर पहाड़ी पर स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती अगरबत्ती प्रज्वलित कर पूष्पमालाओ से बुद्ध प्रतिमा का स्वागत-सत्कार किया गया.

इस अवसर पर सफल मंच संचालन स्थाई समिति के उपाध्यक्ष एडवोकेट संजय खोब्रागड़े द्वारा किया गया. भंतेद्वय के निर्देशन में सभी उपस्थित बौद्ध उपासकों द्वारा पूजा-अर्चना की गई एवं भंते समुदाय द्वारा धम्मदेशना दी गई. जिसे श्रद्धालुओं ने बड़े ध्यान से सुना एवं उसे आचरण में लाने का संकल्प लिया. आस्थावान समस्त बौद्ध उपासकों ने भी पूष्पमालाओ से बुद्ध प्रतिमा का स्वागत सत्कार किया. तत्पश्चात भिक्षु निवास में थाईलैंड से दान स्वरूप प्राप्त भव्य बुद्ध प्रतिमा भंते समुदाय द्वारा स्थापित की गई.  

इस दौरान स्थाई समिति की अध्यक्षा वंदना बारमाटे, उपाध्यक्ष एडवोकेट संजय खोब्रागड़े, सचिव दिपंकर पाटिल, आयोजन समिति  अध्यक्ष डॉ. आर. के. डोंगरे, सचिव एल. पी. मेश्राम, कोषाध्यक्ष मनोज मेश्राम, सहकोषाध्यक्ष दिलीप मेश्राम, सलाहकार डॉ. एस. आर. मेश्राम, एस. डी. मानवटकर, भीम आर्मी अध्यक्ष आशीष बौद्ध, दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया जिला अध्यक्ष आर. के. कठाने, सुजाता महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योति पाटिल, रमाबाई बुद्ध विहार वारासिवनी के अध्यक्ष आनंद बंसोड़, ममता बंसोड सहित अन्य सामाजिक लोग उपस्थित थे.


Web Title : STATUE OF LORD BUDDHA SET UP ON KARTIK PURNIMA VIRANTI FESTIVAL AT DHAMMASHIKHAR KAYDI BANITOLA