छात्रा गायत्री परते को मंत्री कावरे ने जेईई मेंस के लिए प्रदान की 20 हजार रुपये की राशि

बालाघाट. मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर “नानो’’ कावरे ने जिले की प्रतिभावान छात्रा कुमारी गायत्री पिता स्वर्गीय मुल्लू सिंह परते को हायर सेकेंडरी परीक्षा में अपना नाम प्रवीण्य सूची में दर्ज कर बालाघाट जिले का नाम रोशन करने एवं जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक मदद के रूप में स्वेच्छा अनुदान मद से 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की है. इस दौरान पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम भी मौजूद थे.

मंत्री श्री कावरे ने बेटी गायत्री के उज्जवल भविष्य की कामना की है और उसे जेईई मेंस में सफल होने के लिए शुभकामनायें दी है. छात्रा गायत्री मंत्री श्री कावरे से मिली इस मदद से खुश है और उसने कहा कि अब उसे जेईई मेंस की तैयारी करने के लिए किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उसके लिए 20 हजार रुपये की यह राशि बहुत बड़ी मदद है और वह इस राशि की पाई-पाई का अपने भविष्य को बेहतर बनाने में उपयोग करेगी.


Web Title : STUDENT GAYATRI PARTE GETS RS 20,000 FOR JEE MENS BY MINISTER KAVRE