दुर्गावती चौक से हनुमान चौक तक आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, सीएम के आगमन को लेकर यातायात विभाग ने डायवर्ट किया मार्ग

बालाघाट. 27 मार्च को नामांकन के अंतिम दिन, भाजपा प्रत्याशी के नामांकन रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन हो रहा है. यहां वे रोड-शो करने के साथ ही आमसभा को संबोधित करेंगे.  27 मार्च को बालाघाट में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यातायात विभाग ने मार्गो के आवागमन को डायवर्ट किया है. जिसके अनुसार लालबर्रा, वारासिवनी की ओर से आने वाली बसें, डंेजर रोड से नवेगांव, सरेखा बायपास होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी. गोंदिया से वारासिवनी, लालबर्रा की ओर जाने वाले वाहन डेंजर रोड से होकर वारासिवनी, लालबर्रा की ओर रवाना होंगे. बैहर से वारासिवनी आर लालबर्रा की ओर जाने वाले वाहन संविधान चौक् से कोसमी होकर नवेगांव से गोंगलई, गायखुरी होकर डेंजर रोड से होकर गर्रा पुल से गंतव्य की ओर रवाना होंगे. जबकि सीएम डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में शामिल होने लालबर्रा और वारासिवनी से आने वाले लोग अपने वाहन को पुरानी चांदमारी रोड, पॉलीटेेक्निक कॉलेज के सामने और उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान तथा बैहर और लामता से आने वाले वाहन बुढ़ी आईटीआई रोड में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे. जबकि दुर्गावती चौक से जयस्तंभ चौक, काली पुतली चौक और हनुमान चौक तक में आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा.  


Web Title : TRAFFIC FROM DURGAVATI CHOWK TO HANUMAN CHOWK WILL BE RESTRICTED, TRAFFIC DEPARTMENT DIVERTED FOR CMS ARRIVAL