आज नामांकन का अंतिम दिन: भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता का बालाघाट में रहेगा जमावड़ा, बसपा से पूर्व सांसद आज जमा करेंगे नामांकन

बालाघाट. लोकसभा निर्वाचन में नामांकन जमा करने की आज 27 मार्च को अंतिम तिथि है, दोपहर 03 बजे के बाद नामांकन जमा नहीं किए जाएंगे. नामांकन के अंतिम दिन, दोनो ही प्रमुख राजनीति दल के अलावा, बसपा ने भी नामांकन रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रखी है. आज मुहुर्त के नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व्ही. डी. शर्मा के साथ रैली के रूप में नामांकन जमा करेगी. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार की नामांकर रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अरूण यादव, कुणाल चौधरी, रजनीशसिंह शामिल होंगे.  जबकि बसपा से पूर्व सांसद कंकर मंुजारे, आज बसपा प्रदेश अध्यक्ष इंजी. रमाकांत पीपल की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष इंजी. महेन्द्र सहित बड़ी संख्या में बसपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं मुंजारे समर्थक मौजूद रहेंगे.


Web Title : TODAY IS THE LAST DAY OF NOMINATION: BIG LEADERS OF BJP AND CONGRESS WILL GATHER IN BALAGHAT, FORMER BSP MP WILL SUBMIT NOMINATION TODAY