आज मनाया जायेगा आदिवासी विकास परिषद का स्थापना दिवस

बालाघाट. मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष इंजी. भुवन सिंह कोर्राम ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि आज 17 दिसंबर को आदिवासी विकास परिषद का स्थापना दिवस नगर के वीरांगना रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर 1980 को मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद का गठन, मध्यप्रदेश में निवासरत आदिवासी समुदाय में आने वाली सभी जातियों के पारस्परिक सामाजिक, सांस्कृतिक, भाषा के विकास, आर्थिक, शैक्षणिक, संवैधानिक अधिकारों, स्वास्थ्य जैसे हितों का परीरक्षण, विकास एवं सुरक्षा, सभी शासकीय कल्याणकारी योजनाओं, शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं, इनके अधिकारों के प्रचार प्रसार और इनके लिए कार्य करना जैसे उद्देश्यों को लेकर किय गया था. जिस सोच के साथ ही मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद की कार्यकारिणी, जिले में तहसील, ब्लाक, सेक्टर स्तर पर बनाई गई है. उन्होंने बताया कि आज आदिवासी स्थापना दिवस पर कार्यकारिणी के कार्यो की समीक्षा एवं आगे की कार्यप्रणाली पर विचार मंथन किया जायेगा. आज मनाये जा रहे परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में जिले के सभी तहसील ब्लाक, सेक्टरों के पदाधिकारियों, सदस्यों, समाजसेवियो, सगाजनो से दोपहर 1 बजे से वीरांगना रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में दोपहर अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है.


Web Title : TRIBAL DEVELOPMENT COUNCILS FOUNDATION DAY TO BE CELEBRATED TODAY