वैश्य महासम्मेलन ने किया डॉक्टर्स, नर्स और वार्डब्याय का सम्मान

बालाघाट. आज 2 जुलाई को वैश्य महासम्मेलन इकाई बालाघाट द्वारा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता  के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल में डॉक्टर्स, नर्स एवं वार्डब्यॉय का सम्मान किया गया.

सम्मान कार्यक्रम में सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडे, सिविल सर्जन डॉ. राजेन्द्र मिश्रा, डॉ. निलय जैन, डॉ. अशोक लिल्हारे, डॉ. अजय जैन, डॉ. अंकित असाटी डॉ. विनय समद, वैश्य महासम्मेलन प्रभारी सुभाष गुप्ता, प्रदेश मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा कोरोना माहमारी को समाप्त करने को लेकर अपने विचार रखे.

सीएचएमओ डॉ. पांडे ने सोशल डिस्टेंस एवं इस बीमारी से बचाव को लेकर जानकारी दी गई. डॉ. निलय जैन ने कोरोना बीमारी से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पीने, व्यायाम और योग करके मानव शक्ति को बढ़ाये जाने पर अपने विचार रखे.  

कार्यक्रम में कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम एवं बचाव कार्य में फ्रंट लाईन में कार्य कर रहे डॉक्टर्स, नर्स और अस्पताल के वार्डब्याय का सम्मान, वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया. इस दौरान समाज सेवा में आगे बढ़कर सेवा करने वाले ज्ञानचंद चोपड़ा का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन संरक्षक अभय सेठिया प्रदेश मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल, प्रभारी सुभाष गुप्ता, जिला अध्यक्ष तपेश असाटी, युवा इकाई अध्यक्ष अक्षय कांकरिया प्रभरी गौरव माहेश्वरी, सचिव संदीप नेमा, नगर अध्यक्ष श्रेयांश वैद्य, डॉ. नेमा, वीरेंद्र जैन, महेंद्र भाई टांक, अंशुल अग्रवाल   प्रतीक जैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.


Web Title : VAISHYA MAHA SAMMELAN HONOURS DOCTORS, NURSES AND WARDBYYA